×

BJP Promises In Three States: 450 में सिलेंडर, फ्री में स्कूटी और पढ़ाई फ्री... तीन राज्यों में जीत के बाद भाजपा को पूरी करनी होंगी ये 'मोदी की गारंटी'

BJP Promises In Three States: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी ने इन तीनों ही राज्यों के लिए चुनाव से पहले जो घोषणापत्र जारी किया था, उसे 'मोदी की गारंटी' नाम दिया था।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 4 Dec 2023 9:36 PM IST
Cylinder for Rs 450, free scooty and free education... After victory in three states, BJP will have to fulfill these Modis guarantees
X

450 में सिलेंडर, फ्री में स्कूटी और पढ़ाई फ्री... तीन राज्यों में जीत के बाद भाजपा को पूरी करनी होंगी ये 'मोदी की गारंटी': Photo- Social Media

BJP Promises In Three States: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से हिंदी पट्टी के तीन राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अब बीजेपी सरकार बन गई है। इन तीनों ही जगह भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा की 230 में से 163 सीटों पर, छत्तीसगढ़ की 90 में से 54 और राजस्थान की 199 में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है। इन तीनों ही राज्यों में बड़ी जीत बीजेपी के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। इस इन चुनावों में जीत से ‘ब्रांड मोदी‘ भी और मजबूत हुआ है, क्योंकि इन तीनों राज्यों में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था।

बन गई सरकार अब वादे पूरे करने की बड़ी चुनौती-

बहरहाल, इन तीनों राज्यों में बीजेपी की अब सरकार बन तो गई है, लेकिन पार्टी के सामने वादे पूरे करने की बड़ी चुनौती है।

-ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि बीजेपी ने चुनावों से पहले जनता से क्या-क्या वादे किए थे, जिन्हें अब उसे पूरा करना होगा।

मध्य प्रदेश से किए गए वादे

-उज्ज्वला स्कीम के जरिए हर 450 रुपये में गैस सिलेंडर।

- गरीब परिवार की बच्चियों की 12वीं तक की पढ़ाई फ्री। साथ ही यूनिफॉर्म, किताबें और स्कूल बैग खरीदने के लिए हर साल 1,200 रुपये भी देने का वादा है।

- हर महीने 100 यूनिट तक की बिजली केवल 100 रुपये में देने का वादा।

-गरीब परिवार की बच्चियों को 21 साल की उम्र पूरी होने तक कुल दो लाख रुपये देने का वादा।

- लाडली बहना योजना के तहत, गरीब महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में इस राशि को 3,000 तक करने का वादा है।

- किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के दायरे में आने वाले किसानों को हर साल 12,000 रुपये देने का वादा है।

- एमएसपी पर गेहूं की खरीद 2,700 रुपये प्रति क्विंटल और चावल की 3,100 रुपये प्रति क्विंटल पर करने का वादा है।

छत्तीसगढ़ से किए वादे

- 'महतारी वंदन स्कीम' शुरू होगी, जिसके तहत शादीशुदा महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये की मदद दी जाएगी।

- 'दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना' लॉन्च होगी, जिसके तहत किसानों को सालभर में 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

- गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा।

- छात्रों को हर महीने ट्रैवल अलाउंस दिया जाएगा।

- अगले दो साल में एक लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा।

राजस्थान में किए गए वादे

-उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा।

- पांच साल में ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा।

- किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 12,000 रुपये करने का वादा।

- हर जिले में एक महिला थाना, हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा।

- 12वीं की परीक्षा पास करने वाली मेधावी लड़कियों को स्कूटी देने का वादा।

- गरीब परिवार की लड़कियों की केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई फ्री होगी।

'मोदी की गारंटी'

बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में जो घोषणापत्र जारी किए थे, उन्हें ‘मोदी की गारंटी‘ बताया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान गारंटी पूरी करने का वादा किया था। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में 14-14 चुनावी रैलियां की थीं। जबकि, छत्तीसगढ़ में पांच रैलियों को संबोधित किया था। रैलियों के अलावा राजस्थान में दो और मध्य प्रदेश में एक रोड-शो भी किया था। अब विधानसभा चुनावों का परिणाम आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव नतीजों से ये संदेश गया है कि देश समझ गया है कि सिर्फ मोदीजी ही किसानों, गरीबों और वंचित वर्ग को सशक्त कर सकते हैं। नड्डा ने कहा, इन चुनावों ने ये साफ कर दिया है कि देश में केवल एक ही गारंटी है और वो है मोदी की गारंटी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story