TRENDING TAGS :
गुजरात: BJP की चौथी लिस्ट जारी, पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन
गांधीनगर: गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही गुजरात चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया।
इस बार पार्टी ने पीयूष देसाई को नवसारी सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया है। बता दें, कि पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज (21 नवंबर) नामांकन की अंतिम तारीख है।
ये भी पढ़ें ...पाटीदारों ने जहां लिखा था- इस इलाके में अपनी गारंटी पर ही BJP वाले घुसें,वहां..
गौरतलब है, कि गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को मतदान होने हैं। पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण क्षेत्र में आने वाली सीटों के लिए मतदान होगा। इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने तीसरी सूची जारी करते हुए 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें ...राहुल गुजरात में हार से ठीक पहले बनाए जा रहे अध्यक्ष : BJP
उल्लेखनीय है, कि गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों जबकि दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होने हैं। वहीं, मतगणना 18 दिसंबर को होगी।