TRENDING TAGS :
Maharashtra Politics: विधान परिषद् उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, 27 मार्च डाले जायेंगे वोट
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में 27 मार्च को विधान परिषद उप चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। जिसके लिए बीजेपी ने आज तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Maharashtra Politics
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे को प्रत्याशी बनाया गया है। राज्य में पांच सीटों के लिए 27 मार्च को मतदान होगा। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों को लेकर अभी भी मंथन जारी है। नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पांच विधान पार्षदों की जीत के कारण इन सीटों पर उपचुनाव जरूरी हो गया। इन चुनावों में वर्तमान विधायक मतदान करेंगे और पांच नए विधान पार्षदों का चयन होगा।
किन उम्मीदवारों के नाम बीजेपी ने किये घोषित
बीजेपी ने जिनके नाम घोषित किये हैं उनमें संदीप जोशी नागपुर के पूर्व महापौर रह चुके हैं और उन्हें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गढ़ नागपुर से आते हैं। संजय केनेकर ओबीसी समुदाय से हैं और संभाजीनगर से आते हैं। वहीं, दादाराव केचे को विधानसभा चुनाव के समय टिकट नहीं मिला था, इसलिए अब पार्टी ने उन्हें विधान परिषद में भेजने का निर्णय लिया है।
शिवसेना और एनसीपी में पेंच
इन उपचुनावों में बीजेपी के तीन, शिवसेना के एक और एनसीपी के एक विधायक शामिल हैं। तीनों दल राज्य में सत्तारूढ़ महायुती गठबंधन का हिस्सा हैं। बीजेपी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, लेकिन शिवसेना और एनसीपी अभी अपने प्रत्याशियों के नामों पर निर्णय नहीं ले पाए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इन चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 मार्च तक चलेगी। 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 मार्च तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 27 मार्च को होगा और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के 132, शिंदे गुट की शिवसेना के 57 और अजित पवार गुट की एनसीपी के 41 विधायक हैं। ऐसे में यह चुनाव महायुती गठबंधन के लिए अहम साबित हो सकता है।