×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कश्‍मीर के हालातों पर बीजेपी दे इस्‍तीफा : के सी यादव

sudhanshu
Published on: 17 Jun 2018 5:39 PM IST
कश्‍मीर के हालातों पर बीजेपी दे इस्‍तीफा : के सी यादव
X

मथुरा: आगामी चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दल कार्यकर्ताओ में जोश भरने और संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी श्रंखला में आज कांग्रेस के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सी यादव मथुरा पहुँचे और कांग्रेसी नेता प्रदीप माथुर के यहाँ मीडिया से रूबरू हुए। कश्मीर के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि आज कश्मीर में जो हालात हे वह कभी नहीं देखे गए। आये दिन पाकिस्तान का झंडा लहराना आम बात हो गयी है। फ़ौज पर हमला करने वाले पत्थरबाजों को छोड़ा जा रहा है। कश्मीर में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की सरकार नाकाम है। आये दिन होने वाली शहादत और कश्मीर के हालातों पर बीजेपी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

जनता कांग्रेस के साथ

राष्‍ट्रीय अध्यक्ष के सी यादव ने कहा कि 2019 के चुनावों में जनता ही बीजेपी को सबक सिखाने का कार्य करेगी। क्योंकि बीजेपी की सरकार ने जो हालात कायम किये हैं, उसी का परिणाम है कि जनता ही खुद ब खुद हमारे साथ आ रही है और हमारे लक्ष्य को साध रही है। इसी का परिणाम है कि उपचुनावों मे हमें जीत मिली है और यह जीत एक परिवर्तन की सुगबुगाहट है। एक विचारधारा के दल मिल कर राहुल गांधी की वापसी कराएँगे।

राहुल गांधी गरीबों के मसीहा

के सी यादव ने कहा कि राहुल ने मजदूरों कि लड़ाई लड़ी। किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल गांधी चाहते हैं कि किसानों की फसल की पैदावार का उचित मूल्य मिले। राहुल देश के युवाओं के रोजगार के बारे में सोचते हैं। कुटीर उद्योगो को बढ़ावा देने के बारे में राहुल गांधी सोच रखते हैं।

स्‍वीकार की आपसी गुटबाजी

के सी यादव ने कांग्रेस में आपसी गुटबाजी को स्वीकार करते हुए कहा कि सभी दलों में राजनीतिक प्रतिद्वंदता होती है । लेकिन कांग्रेस में अन्य दलों की तरह अन्तर्द्वन्दता नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ढांचागत विकास पर ही काम कर रही है। जो खंभे कांग्रेस सरकार में लगे थे आज तक उन पर बीजेपी सरकार बल्ब तक नहीं लगवा पायी है।

केजरीवाल के धरने पर साधा निशाना

केजरीवाल के धरने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केजरीवाल को धरने की जगह काम पर ध्यान देना चाहिए। एलजी जो सही कामों को रोक रहे हैं सब लोग उसके खिलाफ हैं। दिल्ली में पानी की समस्या बड़ी समस्या है उस पर भी ध्यान देना चाहिए।

आडवाणी को कांग्रेस का न्‍यौता

लाल कृष्‍ण आडवाणी के दर्द पर बोलते हुए कहा कि यदि कांग्रेस की विचारधारा के साथ आते हैं तो स्वागत है। वहीं प्रणब मुखर्जी के मामले पर कहा कि प्रणब ने जो बातें कहीं उनको संघ आज भी मानने को तैयार नहीं है।

विवादित बयान पर की टिप्‍पणी

शिवपाल यादव और राजभर की मुलाकात पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के कुत्ते वाले बयां पर कहा कि अपने शीर्ष नेता मोदी के पदचिह्नों पर बीजेपी नेता काम कर रहे हैं। जैसे मोदी राहुल और सोनिया पर व्यक्तिगत और अभद्र टिपण्णी करते हैं वैसे ही उनके अन्य नेता अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इसी के चलते आज लोकतंत्र खतरे में हैं।



\
sudhanshu

sudhanshu

Next Story