×

भाजपा ने कहा- VVIP हेलिकॉप्टर डील पर एंटनी को थी आपत्ति, सोनिया दोषी

Admin
Published on: 1 May 2016 12:41 PM IST
भाजपा ने कहा- VVIP हेलिकॉप्टर डील पर एंटनी को थी आपत्ति, सोनिया दोषी
X

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले को लेकर एक बार फिर केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। भाजपा ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी को हथियार बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि एके एंटनी ने इस वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील पर आपत्ति जताई थी लेकिन उस समय उनकी इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

और क्या कहा जीवीएल नरसिम्हा राव ने

-सीएजी की रिपोर्ट से पता चला है कि एंटनी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर के इटली में हुए ट्रायल पर आवाज उठाई थी।

-एंटनी ने तब कहा था कि इस बात की क्या गारंटी है कि ट्रायल का विदेश में होना बेहतर होगा। वे भारत में ट्रायल क्यों नहीं करते।

-इस लिहाज से विदेश में ट्रायल की परमिशन नहीं दी जा सकती, लेकिन अज्ञात वजह से एंटनी नरम पड़ गए।

-बाद में अगस्टा वेस्टलैंड का परीक्षण विदेश मे करा दिया गया।

-नरसिम्हा ने आरोप लगाए कि सोनिया गांधी और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के कारण की एंटनी को पीछे हटना पड़ा था।

कीमत से ज्यादा पैसे हुए थे तय

-भाजपा प्रवक्ता ने सोनिया गांधी पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि उस समय केवल वे ही एंटनी पर बातों को मनवाने के लिए दबाव बना सकती थीं।

-इस डील के पीछे सोनिया गांधी के अलावा और भी कांग्रेस नेताओं का हाथ था।

-यूपीए सरकार ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर का जो मूल्य तय किया था, वह ऑफर मूल्य से अधिक था।

-इस घोटाले में पूरी तरह से सोनिया गांधी और अहमद पटेल का हाथ है।

पूर्व एयरचीफ जांच के घेरे में

-इटली की अदालत ने इस मामले में पूर्व एयरचीफ एसपी त्यागी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। यह डील 3600 करोड़ रुपए की थी।

-इस मामले मे ईडी त्यागी से पूछताछ करने की तैयारी बना रहा है। बताया जा रहा है कि यह पूछताछ अगले सप्ताह होगी।

-इस मामले में त्यागी के तीन कजिंस संजीव, राजीव और संदीप का नाम भी सामने आया है। ईडी इन तीनों से भी पूछताछ करने की योजना भी बना रही है।

- तीनों कजिन्स पर आरोप है कि उन्होंने वीवीआईपी चॉपर की सर्विस सीलिंग को 6 हजार मीटर से 4500 मीटर करवाया था।

- बता दें कि 2015 में ईडी त्यागी के कजिन्स की 6.2 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच कर चुकी है।



Admin

Admin

Next Story