×

विनय कटियार ने कहा- ताजमहल को ध्वस्त कर दिया जाए

Rishi
Published on: 5 Feb 2018 5:08 PM IST
विनय कटियार ने कहा- ताजमहल को ध्वस्त कर दिया जाए
X

लखनऊ : बेइंतहा इश्क की निशानी ताजमहल, एक बार फिर बीजेपी नेता सांसद विनय कटियार के निशाने पर आ गया है। कटियार ने कहा कि ताजमहल को ध्वस्त कर दिया जाए और उसके बगल में बनी मीनारों को ही सिर्फ रहने दिया जाए। ताजमहल कभी मंदिर था जो अब मुर्दा घर बन गया है।

ये भी देखें : ताजमहल को लेकर बैकफुट पर आई सरकार, CM लगाएंगे ताज पर झाड़ू

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने कहा अब वो ताज महोत्सव हो या तेज महोत्सव हो, ताज और तेज में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है, महोत्सव मनाया जा रहा है। ये अच्छी बात है। लेकिन वो औरंगजेब वाला नहीं है। वो मंदिर था हमारा और मुर्दाघर बन गया है।

उन्होंने कहा एक समय आएगा जो उसके अंदर मुर्दाघर बना है। कोई ना कोई शासक उसको हटाएगा और केवल मंदिर रहेगा और जो मीनारें बगल में खड़ी हैं। वो भी ऐसे खड़ी रहेंगी। क्या दिक्कत है, किसी ने बनवाया है मीनार तो हमको आपत्ति नहीं है। लेकिन तेजमहल हमारी धरोहर है। इसको सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।

आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ताजमहल को पर्यटन लिस्ट से बाहर निकाल दिया था। इसके साथं पर गंगा आरती और गोरखधाम मंदिर को स्थान मिला था दी गई थी। जब विवाद बढ़ा तो सीएम योगी ने कहा कि ताजमहल भारत की विरासत है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story