×

.....तो इसलिए सज्जाद लोन को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी बीजेपी

Dharmendra kumar
Published on: 28 Nov 2018 5:00 PM IST
.....तो इसलिए सज्जाद लोन को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी बीजेपी
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को राज्य में विधानसभा भंग करने के पीछे की वजह खुलासा किया जिसके बाद राजनीतिक तुफान आ गया। सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सज्जाद लोन को सीएम बनाना चाहता था। राज्यपाल ने कहा कि अगर वह ऐसा करते तो बेईमानी होती।

यह भी पढ़ें.....जम्मू कश्मीर : महबूबा का सरकार बनाने का सपना, राज्यपाल ने तोड़ दिया

सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनाना बेईमानी होती

मलिक ने कहा कि अगर वह दिल्ली की तरफ देखते तो उन्हें सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनाना पड़ता और यह बेईमानी होती। मलिक के बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावार है। इस बीच बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर बीजेपी सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री क्यों बनाना चाहती थी? सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी के पास राज्य में 25 विधायक हैं तो वहीं सज्जाद गनी लोन की पार्टी पीपल्स कॉन्फ्रेंस के पास सिर्फ दो विधायक हैं।

यह भी पढ़ें.....शारदा यूनिवर्सिटी से लापता कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल बना आतंकी, सामने आई तस्वीर

घाटी में पकड़ मजबूत बनाना चाहती है बीजेपी सबसे बड़ी वजह यह समझा जाता है कि आगे सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी कश्मीर घाटी में पकड़ मजबूत बनाना चाहती है, क्योंकि अभी पार्टी के पास सभी 25 विधायक जम्मू से हैं। शायद लोन को इसी वजह से बीजेपी मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी। पहले से खबरें आती रहीं हैं कि पीडीपी के कई बागी विधायक मौके की तलाश में हैं। अगर सज्जाद गनी लोन के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बनाती तो ये बागी विधायक साथ आ सकते थे। घाटी में अपने को मजबूत करने में लगी बीजेपी को ऐसी स्थिति में भी लोन को मुख्यमंत्री बनाने का सीधा फायदा मिलता।

यह भी पढ़ें.....पुलिस थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाई अपनी ऐसी गुंडागर्दी, वर्दी ने भी दिया साथ

लोन पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में थी बीजेपी गौरतलब है कि सज्जाद लोन पूर्व अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन के बेटे हैं। अब्दुल गनी लोन की 2002 में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अपने पिता के ही राजनीतिक विरासत को सज्जाद लोन ने आगे बढ़ाया और अलगाववादी राजनीति की वकालत करते हुए स्वायत्त कश्मीर के लिए आवाज बुलंद की। ऐसे में बीजेपी की आगे की राजनीति के लिए सज्जाद लोन काफी फायदेमंद रहते। यह वजह है कि बीजेपी लोन पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में थी।

यह भी पढ़ें.....राजस्थान: कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी ने योगी को बनाया हथियार

लोन को बीजेपी ने बनवाया था मंत्री बता दें कि लोन की बीजेपी के साथ संबंध मजबूत बनाने की शुरुआत 2014 हो चुकी थी। 2014 चुनाव के बाद बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन की सरकार में गनी की पार्टी भी शामिल थी। जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती के पिता और दिवंगत पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ जाकर बीजेपी ने लोन का समर्थन किया। साथ ही बीजेपी ने अपने कोटे से लोन को मंत्री बनवाया। इसलिए कहा जा सकता है कि बीजेपी का गनी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला अचानक लिया गया फैसला नहीं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story