×

बीजेपी की वेबसाइट हैक! खोलने पर लिखा आ रहा है ये मैसेज

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वेबसाइट पर मंगलवार को हैक हो गई। बीजेपी की वेबसाइट bjp.org के खुलने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। कुछ देर पहले बीजेपी की मेन साइट पर क्लिक करने के बाद एक एरर का मेसेज दिख रहा था और साइट खुल नहीं रही थी।

Dharmendra kumar
Published on: 5 March 2019 1:40 PM IST
बीजेपी की वेबसाइट हैक! खोलने पर लिखा आ रहा है ये मैसेज
X

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वेबसाइट पर मंगलवार को हैक हो गई। बीजेपी की वेबसाइट bjp.org के खुलने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। कुछ देर पहले बीजेपी की मेन साइट पर क्लिक करने के बाद एक एरर का मेसेज दिख रहा था और साइट खुल नहीं रही थी।

यह भी पढ़ें.....राहुल गांधी के साथ डेट पर जाना चाहती थीं करीना!

हालांकि अभी जो मेन साइट पर मेसेज आ रहा है उसमें साइट पर We'll be back soon लिखा आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पार्टी की वेबसाइट हैक हो गई है।

यह भी पढ़ें.....एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने से पहले ये जान लो कौन ‘गिनता है कि कितने मरे’

अभी तक बीजेपी की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। इसके अलावा यूपी की up.bjp.org और दिल्ली की delhi.bjp.org साइट भी डाउन है।

यह भी पढ़ें.....मंचन- शादी में शर्तों की कहानी है- ‘दामाद एक खोज’



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story