×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमित शाह का बड़ा दावा, बंगाल के पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेगी बीजेपी

अमित शाह ने कहा कि पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीत रही है, प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीत रही हैं। हमारी सीटें भी बढ़ रही हैं और जीत का अंतर भी बढ़ रही है। असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीतेगी, इसके साफ संकेत हमें मिले हैं।

Newstrack
Published on: 28 March 2021 3:09 PM IST
अमित शाह का बड़ा दावा, बंगाल के पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेगी बीजेपी
X
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि कल दो राज्यों में 2 चरण का मतदान पूरा हुआ है। मैं भाजपा की ओर से, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और प्रधानमंत्री जी के ओर से प्रथम चरण के मतदान के लिए दोनों राज्यों की जनता का धन्यवाद करता हूं। पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है।

दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत

नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था। इस बार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, किसी भी व्यक्ति की जान कहीं भी नहीं गई है। ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ है, वहां की हमारी सरकार ने जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास किया है, इसको बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है। डबल इंजन सरकार का कॉन्सेप्ट असम की जनता को भाजपा के आचरण से समझ में आया है।



उन्होंने कहा कि पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीत रही है, प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीत रही हैं। हमारी सीटें भी बढ़ रही हैं और जीत का अंतर भी बढ़ रही है। असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीतेगी, इसके साफ संकेत हमें मिले हैं।

ये भी पढ़ें...देशमुख का खुलासा, जांच पर कही ये बात, ‘सामना’ की नसीहतों का दिया जवाब

200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी भाजपा

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जिस प्रकार का घोर निराशा और हताशा का माहौल था। 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि दीदी एक नई शुरुआत लेकर आएगी। मगर दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई। मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है। ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है।



ये भी पढ़ें...मन की बातः PM मोदी बोले- कोरोना से लड़ाई का मंत्र रखें याद, दवाई भी-कड़ाई भी

उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी। भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story