TRENDING TAGS :
चुनावी मौसम में मध्य प्रदेश से मिली BJP को खुशखबरी, स्थानीय निकाय चुनाव में खिला कमल
नोटबंदी के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और चंडीगढ़ के स्थानीय चुनावों में भी बीजेपी ने कमल खिलाया है। मध्य प्रदेश के स्थानीय निकाय के चुनावों में बीजेपी को शानदार जीत मिली है।
भोपाल: नोटबंदी के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और चंडीगढ़ के स्थानीय चुनावों में बीजेपी ने कमल खिलाया था। वहीं अब नए साल और चुनावी मौसम में भी मध्य प्रदेश के स्थानीय निकाय के चुनावों में बीजेपी को शानदार जीत मिली है। हरदा के स्थानीय निकाय के चुनावों में 35 वार्डो में बीजेपी ने 30 वार्डों में शानदार जीत हासिल की है। वहीं, 4 वार्डों में कांग्रेस और एक वार्ड में निर्दलीय को जीत मिली है। हरदा नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा को 12,990 वोट से हराया। हरदा में बीजेपी की यह ऐतिहासिक जीत है।
राज्य के धार जिले की मांडव नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी की मालती गांवर ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस की लक्ष्मीबाई भाभर को 400 से अधिक मतों से हराया। यहां से बीजेपी के 12 पार्षद भी जीते हैं।
यह भी पढ़ें ... चंडीगढ़ निकाय चुनाव: BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस को लगातार चौथे चुनाव में मिली करारी हार
वहीं अनूपपुर जिले की अमरकंटक नगर परिषद चुनाव में बीजेपी की प्रभा पनारिया ने कांग्रेस के अंकेश्वर सिंह को हराया है।यहां बीजेपी के 11 पार्षदों को जीत मिली है।
यह भी पढ़ें ... नोटबंदी के बाद BJP की बड़ी जीत, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में विपक्षियों को करारा जवाब
गौरतलब है कि हाल ही में निर्वाचन आयोग ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों का ऐलान किया है। इन राज्यों में चुनाव से पहले मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव के परिणाम बीज्पी के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... अब गुजरात निकाय चुनाव में भी BJP ने लहराया परचम, कुल 44 में 41 सीटें जीती
चंडीगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में भी मिली थी जीत
-नोटबंदी के महाराष्ट्र, गुजरात और चंडीगढ़ के स्थानीय चुनावों में भी बीजेपी का ही परचम लहराया था।
-चंडीगढ़ के नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 26 में से 21 वार्डों पर जीत दर्ज की।
-27 नवंबर को गुजरात में भी स्थानीय निकायों के उपचुनाव हुए थे।
-यहां बीजेपी ने 126 में से 109 सीटों पर जीत हासिल की थी।
-कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें मिलीं।
-पहले यहां बीजेपी के पास 64 सीटें थीं और कांग्रेस के पास 52 सीटें थीं।
-महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने अच्छी खासी बढ़त हासिल की थी।
यह भी पढ़ें ... नोटबंदी इफेक्ट : महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब राजस्थान निकाय चुनाव में खिला कमल
�