TRENDING TAGS :
कर्नाटक में गौरक्षकों की पिटाई से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, 17 गिरफ्तार
उडुपीः दक्षिणी कर्नाटक के उडुपी के हेबरी पुलिस थाना इलाके में ब्रह्मावारा में बुधवार रात गौरक्षकों ने तीन बछड़ों को ले जा रहे टेम्पो को रोककर उसमें बैठे ड्राइवर और उसके साथी की पिटाई की। रात करीब साढ़े 10 बजे हुई घटना में घायल युवक की मौत हो गई। वह बीजेपी का कार्यकर्ता था। इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या है मामला?
प्रवीण पुजारी और ड्राइवर अक्षय टेम्पो में बछड़ों को लेकर जा रहे थे। ब्रह्मावारा से होकर वे गुजर रहे थे, जब आरोपियों ने टेम्पो रुकवा लिया और दोनों पर आरोप लगाया कि वे गाय काटने के लिए ले जा रहे हैं। प्रवीण और अक्षय ने कहा कि ऐसा नहीं है। प्रवीण ने ये भी बताया कि वह बीजेपी का कार्यकर्ता है, लेकिन आरोपियों ने दोनों की डंडों से जमकर धुनाई की। दोनों को घायल करने के बाद ये सभी भाग गए।
पुलिस ले गई थी हॉस्पिटल
इस घटना की किसी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने प्रवीण और अक्षय को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्रवीण की मौत हो गई। वह सिर्फ 29 साल का था। उडुपी के एसपी बालकृष्ण के मुताबिक हमलावर हिंदू जागरण वेदिके के कार्यकर्ता हैं। उनका नेता श्रीकांत हरि है। वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि गाय और बीफ का मामला बार-बार उठता है, जैसा कि देश के दूसरे हिस्सों में हो रहा है, लेकिन हम सतर्क हैं ताकि शांति बनी रहे।