×

पश्चिम बंगाल: BJP के विजय जुलूस में मारपीट, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में दिलीप घोष ने मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मानस भूनिया को पराजित किया। घोष ने राज्यसभा के मौजूदा सांसद भूनिया को 87 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया।

Shivakant Shukla
Published on: 8 Jun 2019 7:06 PM IST
पश्चिम बंगाल: BJP के विजय जुलूस में मारपीट, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता
X

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड़ जीत के बाद आज पश्चिम बंगाल में विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान यहां दिनाजपुर जिले में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर आ रही है।

यह झड़प बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और मेदिनीपुर लोकसभा सीट से सांसद दिलीप घोष की विजय यात्रा को लेकर हुई। सांसद घोष ने बिना अनुमति यात्रा निकाली जिसका पुलिस ने विरोध किया और वाद-विवाद बढ़ने के बाद दोनों के बीच झड़प हो गई है।

ये भी पढ़ें— अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, उतारा मौत के घाट

इसी बीच, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ हाथापाई की जिसके जवाब में पुलिस को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा। बदले में पुलिस पर पथराव किया गया। इस झड़प में कुछ बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हो गए।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में दिलीप घोष ने मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मानस भूनिया को पराजित किया। घोष ने राज्यसभा के मौजूदा सांसद भूनिया को 87 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया।

ये भी पढ़ें— अलीगढ़ के बाद अब PM के संसदीय क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story