×

केरल घटना के लिए राहुल-सोनिया सार्वजनिक तौर पर मांगे माफी, मांगनी चाहिए ?

Rishi
Published on: 30 May 2017 4:39 PM IST
केरल घटना के लिए राहुल-सोनिया सार्वजनिक तौर पर मांगे माफी, मांगनी चाहिए ?
X
सोनिया गांधी की सेहत में सुधार, हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज

नई दिल्ली : केरल में कांग्रेस के युवा नेताओं द्वारा एक बैल का वध करने के मुद्दे पर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कांग्रेस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी से 'सार्वजनिक तौर पर माफी' मांगने की मांग की। मध्य दिल्ली स्थित कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।

ये भी देखें : केरलः कुन्नूर पुलिस ने कथित गोकशी मामले में यूथ कांग्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछारों का सहारा लेना पड़ा। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले भाजयुमो नेता सुनील यादव ने कहा, "सार्वजनिक रूप से एक बैल का वध कर कांग्रेस ने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।"

उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को जेल भेजा जाए। यादव ने कहा, "हम उनके निष्कासन से संतुष्ट नहीं हैं। हमारी मांग है कि उन्हें गिरफ्तार कर फौरन जेल भेजा जाए।"

यादव की यह टिप्पणी उस घटना के दो दिनों बाद आई है, जिसमें पशु वध पर लगे प्रतिबंध के विरोध के तौर पर युवा कांग्रेस नेता रेगिल मुकट्टी तथा तीन अन्य ने केरल में सार्वजनिक तौर पर एक बैल का सिर धड़ से अलग कर दिया था। कांग्रेस ने इन सभी को निलंबित कर दिया है। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा की है। कन्नूर पुलिस ने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story