TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Maharashtra: नागपुर में बड़ा हादसा, एक्सप्लोसिव कंपनी के प्लांट में धमाका, 9 लोगों की मौत

Nagpur Blast: नागपुर स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में बड़ा धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई जख्मी हुए हैं, जिनमें तीन की हालत बेहद गंभीर है।

Krishna Chaudhary
Published on: 17 Dec 2023 12:22 PM IST (Updated on: 17 Dec 2023 3:03 PM IST)
Nagpur Blast (Photo:Social Media)
X

Nagpur Blast (Photo:Social Media)

Nagpur Blast. महाराष्ट्र के नागपुर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। रविवार को शहर के बाजारगांव इलाके में स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में बड़ा धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई जख्मी हुए हैं, जिनमें तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मची हुई है। मौके पर पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि धमाके में 9 लोगों की जान गई है। ये घटना उस वक्त हुई जब कंपनी में कोल ब्लास्टिंग के लिए बारूद पैकिंग का काम चल रहा था। मौके पर बचाव अभियान जारी है। हादसे में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मृतकों में 6 महिलाएं और तीन पुरूष

सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी नागपुर – अमरावती रोड पर बाजारगांव में स्थित है। सुबह साढ़े 9 बजे प्लांट में जोरदार धमाका हुआ। जिससे पूरा इलाका हिल उठा। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग भी प्लांट की ओर दौड़े। नागपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले ने घटना के बारे में कहा कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में गोला-बारूद और केमिकल होने की वजह से जानमाल को अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है। नौ मृतकों में छह महिला और तीन पुरूष हैं। सभी शव बुरी तरह जल गए हैं। सभी शवों को कस्टडी में ले लिया गया है। शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।


रक्षा विभाग को गोला-बारूद सप्लाई करती है कंपनी

इस कंपनी के बारे में जानकार सामने आई है कि यह रक्षा विभाग को गोला-बारूद और अन्य रक्षा उपकरण मुहैया कराती है। यहां तैयार होने वाले विस्फोटकों में बड़ी मात्रा में केमिकल का प्रयोग होता है, जिसके कारण ब्लास्ट इतना भयानक हुआ। कंपनी के बाहर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन परेशान हैं।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

नागपुर से ही आने वाले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने हादसे में हताहत होने वालों लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर कहा, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मृत्यु हो गई। यह एक ऐसी कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। नागपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार संपर्क में हैं और आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। इस घटना में मरने वालों के परिजनों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये की सहायता देगी।




\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Content Writer

Krishna Chaudhary having four year experience of working in different positions during his Journalism. Having Expertise to create content in Politics, Crime, National and International Affiars.

Next Story