×

पुंछ में मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला और धमकी, 30 से ज्यादा घायल

By
Published on: 13 Aug 2016 4:06 PM GMT
पुंछ में मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला और धमकी, 30 से ज्यादा घायल
X

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दशनामी अखाड़ा मंदिर के बाहर शनिवार शाम ग्रेनेड फेंका गया। इससे 30 से ज्यादा लोग घायल हुए। हमले के बाद यहां लश्कर और आईएसआईएस के पर्चे फेंके गए। पर्चों में और हमले करने की धमकी दी गई है।

माना जा रहा है कि बाबा बुड्ढ़ा अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की मकसद से ये विस्फोट किया गया है। घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर से जम्मू लाया गया। घायलों को पुंछ से विंबर गली तक एंबुलेंस में लाया गया। यहां सेना के हेलीकॉप्टर घायलों को लेकर जम्मू के लिए उड़े।

बता दें कि पुंछ का इलाका पाकिस्तानी सीमा से सटा हुआ है। कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज होते देखकर आतंकी संगठन बौखला गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने बौखलाहट में हमला किया है। ग्रेनेड से हमला करने और पर्चे फेंकने वालों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

Next Story