×

HARYANA : प्राइवेट बस में धमाका, 15 लोग घायल, संदिग्ध की तलाश जारी

By
Published on: 7 Jun 2016 2:33 PM IST
HARYANA : प्राइवेट बस में धमाका, 15 लोग घायल, संदिग्ध की तलाश जारी
X

हिसार: हिसार के पास फतेहाबाद में एक निजी बस में कम तीव्रता का बम धमाका हुआ है। इसमें 15 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से दो की हालत गंभीर है। बस में करीब 50 लोग सवार थे। धमाका इतना जोरदार था कि बस की खिड़की के शीशे टूटकर दूर तक जा गिरे। इसे कुरुक्षेत्र में हुए धमाके से जोड़कर देखा जा रहा है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

बड़ी साजिश की आशंका

-हरियाणा में इस साल हुआ यह चौथा धमाका है।

-इससे पहले 27 मई को पिपली के पास बस में धमाका हुआ था।

-उस घटना में 8 लोग घायल हुए थे।

-13 मई को दिल्ली से पानीपत पहुंची ट्रेन में भी धमाका हुआ था।

-15 जनवरी को अंबाला से पानीपत जाने वाली ट्रेन में धमाका हुआ था।

-अंदेशा है कि इसके जरिए आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की ताक में तो नहीं हैं।

संदिग्ध पर शक

चश्मदीदों के मुताबिक, एक संदिग्ध युवक बस में चढ़ा था, जिसके कुछ देर बाद ही बस में धमाका हुआ। संदिग्ध की तलाश जारी है। वह धमाके से पहले बस से उतर गया था। माना जा रहा है कि धमाके का विस्फोटक उसी ने रखा था।

Next Story