×

ये कैसे अच्छे दिन ! उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने ब्लड बैंकों में खून किया महंगा

Rishi
Published on: 20 May 2017 5:12 PM IST
ये कैसे अच्छे दिन ! उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने ब्लड बैंकों में खून किया महंगा
X

देहरादून : बीजेपी सरकार आने के बाद उत्तराखंडवासी अच्छे दिनों की आस लगाए हुए थे, लेकिन सरकार ने तो राज्य के सरकारी और निजी ब्लड बैंकों से प्राप्त किए जाने वाले खून की कीमतों में वृद्धि कर दी। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अब प्रति यूनिट रक्त की कीमत 450 रुपये होगी, इसके पहले 350 रुपये प्रति यूनिट थी।

ये भी देखें : शर्मनाक : बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की दबंगई , दो दोस्तों को सरेआम नंगा कर पीटा

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि मरीज निजी अस्पताल या नर्सिग होम में भर्ती है और उसे खून की आवश्यकता है और यदि वह इसे किसी सरकारी ब्लड बैंक से खरीदता है तो उसे पिछले 400 रुपये प्रति यूनिट की जगह 1000 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदना होगा।

हालांकि विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने सरकार के इस कदम की निंदा की है और इस कदम को जन विरोधी बताया है। विपक्ष ने साथ ही यह भी कहा कि यह निर्णय खून को आपातकालीन उपचार के समय महंगा बनाएगा और यह आम लोगों की पहुंच से दूर होगा।

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार का यह निर्णय अमानवीय है और उन्होंने इसके तुरंत वापस लिए जाने की मांग की।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story