TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुब्बारे फोड़ दिवाली मनाने की सलाह दे रहे 'लालू के लाल' तेजप्रताप

Rishi
Published on: 18 Oct 2017 5:20 PM IST
गुब्बारे फोड़ दिवाली मनाने की सलाह दे रहे लालू के लाल तेजप्रताप
X

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने बुधवार को लोगों को अनूठी सलाह देते हुए कहा कि दिवाली पर पटाखा फोड़ने से अच्छा है, बैलून फुलाइए और उसको फोड़िए। तेजप्रताप ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "पटाखे छोड़ने से प्रदूषण फैलता है। हम सभी को पर्यावरण के विषय में सोचना चाहिए।"

ये भी देखें: पश्चिम में बही आस्था की पुरवाई, यूपी-बिहार की तरह यहां भी सजते हैं बाजार

उन्होंने कहा, "पटाखा फोड़ने से तो प्रदूषण होता है। पटाखा फोड़ने से अच्छा क्या है, जानते हैं? पटाखा फोड़ने से अच्छा है बैलून फुलाइए और उसको फोड़िए। ऐसा करने से प्रदूषण भी नहीं फैलेगा।"

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पटना में भी कम ही स्थानों पर पटाखे बेचे जा रहे हैं।

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को यह भी सलाह दी की कि दिवाली के मौके पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करें, जिससे देश में शांति बनी रहेगी और मन भी शांत रहेगा।

उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व पर राजनीति छोड़कर सभी को खुशियां बांटनी चाहिए।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story