×

अर्जुन कपूर ने बिना परमिशन घर की छत पर बनाया जिम, BMC ने कहा- हटाओ, वरना तोड़ देंगे

Rishi
Published on: 29 Dec 2016 3:18 PM IST
अर्जुन कपूर ने बिना परमिशन घर की छत पर बनाया जिम, BMC ने कहा- हटाओ, वरना तोड़ देंगे
X

मुंबई: बॉलीवु़ड एक्टर अर्जुन कपूर को बीएमसी ने नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि घर की छत पर उन्होंने बगैर परमिशन जिम बनाया है। उसे तोड़ दें, नहीं तो बीएमसी खुद कार्रवाई करेगी। बता दें कि अर्जुन को उसी कानून के तहत बीएमसी ने नोटिस भेजा है, जिसके तहत पिछले दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा और इरफान खान को नोटिस भेजे गए थे।

पड़ोसियों ने की थी शिकायत

अर्जुन मुंबई के जुहू इलाके में रहेजा आर्किड में रहते हैं। उनके घर में सारी सुविधाएं हैं। अर्जुन के घर में आपको हर एक चीज मिल जाएगी। कुछ दिन पहले ही अर्जुन की वजह से बिल्डिंग में रहने वाले उनके पड़ोसी काफी परेशान हैं। सोसाइटी के लोगों ने पिछले हफ्ते बीएमसी में इसकी शिकायत की थी कि अर्जुन ने टैरेस पर बगैर परमिशन एक कमरा बनाया है। इसी शिकायत पर बीएमसी ने अर्जुन को नोटिस भेजा है।

नोटिस में क्या लिखा है ?

बीएमसी के नोटिस में लिखा है कि अगर अर्जुन अगले एक हफ्ते में इस कमरे को नहीं तोड़ते तो बीएमसी खुद उनके घर जाकर कार्रवाई करेगी। बता दें कि कपिल शर्मा के वर्सोवा स्थित ऑफिस के गैरकानूनी हिस्से को तोड़ने के लिए भी बीएमसी ने उन्हें नोटिस भेजा था। वहीं, सितंबर में ही इरफान खान को गोरेगांव के अपने फ्लैट में गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन करने पर नोटिस मिला था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story