TRENDING TAGS :
अर्जुन कपूर ने बिना परमिशन घर की छत पर बनाया जिम, BMC ने कहा- हटाओ, वरना तोड़ देंगे
मुंबई: बॉलीवु़ड एक्टर अर्जुन कपूर को बीएमसी ने नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि घर की छत पर उन्होंने बगैर परमिशन जिम बनाया है। उसे तोड़ दें, नहीं तो बीएमसी खुद कार्रवाई करेगी। बता दें कि अर्जुन को उसी कानून के तहत बीएमसी ने नोटिस भेजा है, जिसके तहत पिछले दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा और इरफान खान को नोटिस भेजे गए थे।
पड़ोसियों ने की थी शिकायत
अर्जुन मुंबई के जुहू इलाके में रहेजा आर्किड में रहते हैं। उनके घर में सारी सुविधाएं हैं। अर्जुन के घर में आपको हर एक चीज मिल जाएगी। कुछ दिन पहले ही अर्जुन की वजह से बिल्डिंग में रहने वाले उनके पड़ोसी काफी परेशान हैं। सोसाइटी के लोगों ने पिछले हफ्ते बीएमसी में इसकी शिकायत की थी कि अर्जुन ने टैरेस पर बगैर परमिशन एक कमरा बनाया है। इसी शिकायत पर बीएमसी ने अर्जुन को नोटिस भेजा है।
नोटिस में क्या लिखा है ?
बीएमसी के नोटिस में लिखा है कि अगर अर्जुन अगले एक हफ्ते में इस कमरे को नहीं तोड़ते तो बीएमसी खुद उनके घर जाकर कार्रवाई करेगी। बता दें कि कपिल शर्मा के वर्सोवा स्थित ऑफिस के गैरकानूनी हिस्से को तोड़ने के लिए भी बीएमसी ने उन्हें नोटिस भेजा था। वहीं, सितंबर में ही इरफान खान को गोरेगांव के अपने फ्लैट में गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन करने पर नोटिस मिला था।