×

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में नाव डूबी, एक की मौत, दर्जनभर लापता

Rishi
Published on: 16 May 2016 7:37 AM IST
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में नाव डूबी, एक की मौत, दर्जनभर लापता
X

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में भागीरथी नदी में क्षमता से ज्यादा लोगों को लेकर जा रही एक नाव डूब गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। कम से कम 12 लोग लापता हैं और उनके बचने की संभावना कम है। हादसे के बाद नदिया जिले में हिंसक प्रदर्शन हुआ। लोगों ने कई नावों में आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को रबर की गोलियां चलानी पड़ीं।

कैसे हुआ हादसा?

-डीएम विजय भारती ने बताया कि नाव पर कम से कम 55 लोग सवार थे।

-सभी वर्धमान जिले के कालना में एक मेले से नदिया के शांतिपुर लौट रहे थे।

-फिलहाल 35 साल की एक युवती का शव बरामद हुआ है।

-लापता लोगों की तलाश में गोताखोर और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल जुटे हैं।

नदी की धारा बनी मुश्किल

-डीएम के मुताबिक नदी की तेज धारा से बचाव में दिक्कत हो रही है।

-नदी बहुत गहरी है और उसमें कीचड़ से भी गोताखोर परेशान हो रहे हैं।

-जहां हादसा हुआ, वहां नदी 70 फुट गहरी है।

-रविवार रात जबरदस्त बारिश से भी नदी में काफी पानी आ गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story