×

विसर्जन का खौफनाक मंजर! 13 श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत

खबर भोपाल से है जहां पर बप्पा का विसर्जन करने गए श्रद्धालुओं की नाव तालाब में डूब गई। दरअसल, गणेश उत्सव के दिन श्रद्धालु बप्पा के विसर्जन के लिए घाट पर पहुंचे थे।

Shreya
Published on: 22 April 2023 10:16 AM GMT
विसर्जन का खौफनाक मंजर! 13 श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत
X

मध्य प्रदेश: खबर भोपाल से है जहां पर बप्पा का विसर्जन करने गए श्रद्धालुओं की नाव तालाब में डूब गई। दरअसल, गणेश उत्सव के दिन श्रद्धालु बप्पा के विसर्जन के लिए घाट पर पहुंचे थे। गणपति विसर्जन के लिए जैसे ही नाव में बैठकर बीच तालाब में वे विसर्जन कर रहे थे तभी नाव अचानक डूब गई। घटना खटलापुर घाट की है, जहां नाव डूबने से 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई और घटना में चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।

खटलापुर घाट पर सुबह करीब साढ़े चार बजे ये दर्दनाक घटना हुई। इस घटना में पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें: अमरावती और अकोला में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी और तालाब में 5 लोग डूबे

श्रद्धालु जिस नाव में विसर्जन के लिए जा रहे थे वो नाव काफी छोटी थी और मूर्ति बहुत बड़ी थी। मूर्ति को नाव से पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई। जिससे नाव में बैठे श्रद्धालु नीचे आ गए। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।

शवों को बाहर निकाल लिया गया है और लापता लोगों की तालाश जारी है।

यह भी पढ़ें: झूलेलाल घाट पर गणेश विसर्जन करते श्रद्धालु, देखें तस्वीरें

Shreya

Shreya

Next Story