×

Karnataka: बेंगलुरू में घर में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, यूपी का रहने वाला था परिवार

Karnataka: दंपती की पहचान अनूप कुमार और उनकी पत्नी राखी के रूप में हुई है। दंपती उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 Jan 2025 4:57 PM IST
Karnataka news
X

Karnataka news

Karnataka News: कर्नाटक में दो मासूम बच्चों समेत एक परिवार के चार सदस्य के शव घर में पड़े मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। दंपती के शव घर में ही फांसी के फंदे से लटके हुए मिले हैं। वहीं मासूम बच्चों के शव भी कमरे में ही मिले हैं। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं। लोगों आशंका जता रहे है कि पहले दंपती ने बच्चों को जहर देकर मारा और फिर दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस हर पहलू पर गहनता से छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दंपती की पहचान अनूप कुमार और उनकी पत्नी राखी के रूप में हुई है। दंपती उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे। वह बीते दो साल से बेंगलुरू के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आरएमवी द्वितीय स्टेज में किराए के घर में अपने 5 और 2 साल के बच्चों के साथ रह रहे थे। अनूप कुमार बेंगलुरू में एक निजी फर्म में बतौर सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट काम करते थे। सोमवार को जब काफी देर तक दंपती के घर से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई।

जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो वहां कमरे में सभी के शव देख सभी हैरत में रह गये। हालांकि दंपती ने यह कदम किस कारण से उठाया। इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story