नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन के सर्वेंट क्वार्टर में कर्मचारी मृत मिला

Rishi
Published on: 8 Jun 2018 4:37 PM GMT
नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन के सर्वेंट क्वार्टर में कर्मचारी मृत मिला
X

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में नियुक्त 50 वर्षीय एक कर्मचारी को परिसर में स्थित सर्वेंट क्वार्टर में मृत पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि कर्मचारी त्रिलोक चंद गुरुवार रात एक कमरे में मृत पाया गया। कमरा अंदर से बंद था। वह राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के सचिवालय में काम करता था।

ये भी देखें : मुबारक हो, दिनेश शर्मा के System से Uninstall हुआ बिप्‍लव एप, सीता मां के बारे में अब ये कहा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "एक अन्य कर्मचारी ने उसके कमरे से दरुगध आना महसूस किया। जब उसने पता करने की कोशिश की तो त्रिलोक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। उसके बाद उसने सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किया।"

पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो त्रिलोक को मृत पाया। वह कुछ समय से बीमार था।

ये भी देखें : भारत के भूजल में बड़े पैमाने पर यूरेनियम, मुसीबतों का पहाड़ सिर पर उठाए हम

अधिकारी ने कहा, "यह स्वाभाविक मौत लगती है, हालांकि हम जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। त्रिलोक की मौत संभवत: पांच दिन पूर्व हो गया था।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story