×

मुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिली

कंपनी ने कहा कि सिंगापुर के चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को विमान को आपातस्थिति में  सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पहुंचा। 

SK Gautam
Published on: 26 March 2019 1:23 PM IST
मुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिली
X

नयी दिल्ली: मुंबई से सिंगापुर जा रहे सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान में मंगलवार को बम होने की सूचना मिली। विमान में 263 यात्री सवार थे। एयरलाइंस ने यह जानकारी दी।

ये भी देखें: मुंबई: RBI की कारोबारी संस्थाओं, रेटिंग एजेंसियों की बैठक आज

कंपनी ने कहा कि सिंगापुर के चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को विमान को आपातस्थिति में सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पहुंचा।

सिंगापुर एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि मुंबई से सिंगापुर के लिए जा रही उड़ान संख्या एक्सक्यू 423 में बम होने की सूचना मिली थी।

ये भी देखें:भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में आडवाणी, जोशी का नाम नहीं, यहां देखें लिस्ट

कंपनी ने बयान में कहा , " विमान में 263 यात्री सवार थे। हम जांच में अधिकारियों की सहायता कर रहे हैं और आगे ज्यादा जानकारी देने में असमर्थ हैं। "

विमान ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरी थी।

(भाषा )

SK Gautam

SK Gautam

Next Story