×

BIHAR: सासाराम कोर्ट के बाहर फिर धमाका, एक की मौत, तीन घायल

By
Published on: 13 July 2016 2:54 PM IST
BIHAR: सासाराम कोर्ट के बाहर फिर धमाका, एक की मौत, तीन घायल
X

सासाराम: बिहार के सासाराम जिले में बुधवार को कोर्ट के बाहर धमाका हुआ। इस जोरदार धमाके में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। शुरूआती रिपोर्टों के मुताबिक सासाराम कोर्ट के बाहर यह बम एक बाइक में रखा गया था। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में तीन लोग के घायल हुए हैं। वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं। गौरतलब है कि इसी साल मार्च महीने में भी इसी कोर्ट के बाहर ऐसा ही धमाका हुआ था।

मृतक की पहचान सासाराम के स्थानीय निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है। आशंका है कि बम बाइक की डिक्की में रखा हुआ था। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि बुधवार दोपहर लगभग पौने दो बजे सासाराम सिविल कोर्ट गेट के बाहर पार्किंग में खड़ी एक मोटर साइकिल में विस्फोट हुआ। गेट के पास खड़ी काले रंग की BR 24M 7172 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक किसकी है, इसका पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि बम बाइक की डिक्की में रखा हुआ था। इस हादसे के बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। इसके मालिक की पड़ताल शुरू हो गई है।

Next Story