TRENDING TAGS :
बम की सूचना पर दिल्ली हाईकोर्ट में हाई अलर्ट, पुलिस जांच में जुटी
बम की सूचना पर दिल्ली हाईकोर्ट में हाई अलर्ट, पुलिस जांच में जुटी
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के दो दिन बाद गुरूवार 17 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट में हाई अलर्ट जारी किया गया है । दिल्ली पुलिस को हाईकोर्ट में बम की खबर होने की फोन कॉल आई थी। फोन कॉल के बाद दिल्ली पुलिस, SWAT और बम निरोधक दस्ते कोर्ट के बाहर मौजूद हैं। पुलिस को 100 नंबर पर फोन आया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट के आस-पास के इलाकों को खाली करवाया, और जांच शुरू की।
स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरी राजधानी अलर्ट पर थी। दिल्ली में जगह-जगह सुरक्षा मुस्तैद थी। हर जगह जांच की जा रही थी। गौरतलब है कि 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमाका हुआ था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हो गए थे।
Next Story