TRENDING TAGS :
India News: दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की धमकी, सुबह-सुबह आया ईमेल, मचा हड़कंप
India News: दिल्ली के जीडी गोयनका सहित 40 स्कूलों को बम की धमकी सुबह-सुबह ईमेल के जरिए मिली। इसके बाद हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।
Delhi News (Pic:Social Media)
India News:देश की राजधानी दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों समेत 40 स्कूलों में बम के धमाके की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका समेत 40 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस घर भेज दिया और फायर ब्रिगेड व पुलिस इसके बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। सोमवार की सुबह-सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें वापस घर भेज दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों से कहा कि इमरजेंसी है, इसके कारण आज स्कूल बंद है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें स्कूलों में पहुंची और परिसरों की तलाशी लेना शुरू कीं। हालांकि, किसी भी स्कूल में अभी किसी प्रकार के विस्फोटक के मिलने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की
इस घटना के बाद स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11ः38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की।
दिल्ली पुलिस जांच में जुटी
वहीं दिल्ली पुलिस ने ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। धमकी के कारण अधिकतर स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया। सुबह बच्चों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रशासन ने उन्हें इमरजेंसी का हवाला देकर वापस घर भेज दिया। फिलहाल पुलिस और संबंधित एजेंसियां जांच में जुटी हैं, और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इससे पहले भी कई बार कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिल चुका है।