×

Bomb Threat Flights: बीस से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, हवाई यात्रा अस्तव्यस्त

Bomb Threat Flights: एक साथ 10 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। बीती रात भी दो विमानों में बम होने की धमकी मिली थी।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Oct 2024 1:35 PM IST (Updated on: 19 Oct 2024 3:54 PM IST)
Bomb Threat Flights
X

Bomb Threat Flights (Pic: Social Media)

Bomb Threat Flights: भारतीय हवाई यात्रा के लिए 19 अक्टूबर के दिन बहुत अफरातफरी वाला रहा है। वजह ये है कि इस दिन 20 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये उड़ानें एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की थीं। इनमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल और जोधपुर से दिल्ली की उड़ानें और विस्तारा की उदयपुर से मुंबई की उड़ानें शामिल हैं।

40 से ज्यादा मामले

पिछले कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित 40 से अधिक उड़ानों को बम की धमकियां मिली हैं, जो बाद में झूठी निकलीं। अभी तक ये पता नहीं चला है कि आखिर ये सब हो क्यों रहा है। ये पता चला है कि धमकियां सोशल मीडिया पर आईं हैं और कई संदेशों की भाषा भी एक जैसी पाई गई है। एक मामले में एक 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा गया है। कई एजेंसियां तहकीकात में जुटीं हैं।

बरतीं जा रहीं सावधानियां

इंडिगो ने दो अलग-अलग बयानों में कहा कि उसे मुंबई से इस्तांबुल की उड़ान 6ई 17 और दिल्ली से इस्तांबुल की उड़ान 6ई 11 से जुड़ी स्थिति की जानकारी है। एयरलाइन संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है और दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रही है। एयरलाइन ने एक अन्य बयान में कहा, "जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6ई 184 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला। विमान दिल्ली में उतर चुका है और यात्री विमान से उतर चुके हैं, हम प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं।

विस्तारा ने कहा कि लैंडिंग से कुछ समय पहले, उदयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट यूके 624 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला और मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान को अनिवार्य जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया।

विस्तारा की तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी निकलीं और एहतियात के तौर पर एक उड़ान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story