×

Nagpur News: नागपुर हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Nagpur News: नागपुर में सोमवार को हाई कोर्ट की पीठ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Newstrack          -         Network
Published on: 24 March 2025 3:10 PM
Nagpur News: नागपुर हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
X

Nagpur News: नागपुर में सोमवार को हाई कोर्ट की नागपुर पीठ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और हाई कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली गई। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यह धमकी झूठी साबित हुई।

पुलिस ने कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की पहचान कर ली। आरोपी नागपुर के जरीपटका इलाके का निवासी ओमप्रकाश सुरेशकुमार वासवानी निकला, जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह धमकी क्यों दी और उसके पीछे कोई और साजिश तो नहीं थी।

दूसरी बड़ी घटना है

यह घटना महाराष्ट्र में बम की धमकी का दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले फरवरी में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स ने ईमेल भेजकर शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की बात कही थी। यही नहीं, मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल मिले थे।

धमकी के बाद राज्य सरकार तुरंत एक्शन में आई और सुरक्षा कड़ी कर दी गई। हालांकि, शुरुआती जांच में यह मामला झूठा निकला। इससे पहले जनवरी में भी एक 24 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया पर शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story