×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिर वाइरल हुआ VIDEO, हैदराबाद में लड़कों ने 3 पिल्लों को जलाया जिंदा

By
Published on: 21 July 2016 4:17 PM IST
फिर वाइरल हुआ VIDEO, हैदराबाद में लड़कों ने 3 पिल्लों को जलाया जिंदा
X

हैदराबाद: कुछ लड़कों द्वारा तीन पिल्लों को जिंदा जलाते हुए वीडियो बनाया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन लड़कों ने पहले मासूम पिल्लों को एक साथ बांधा फिर उनके ऊपर सूखे घास औऱ टहनियां रख कर जला दिया। इतना ही नहीं उन पिल्लों को जलाते हुए लड़कों ने वीडियो भी बनाए, जिसमें उन मासूम पिल्लों की दर्द भरी आवाज सुनी जा सकती है।

एनिमल ऐक्टिविस्ट ने दर्ज कराया केस

-श्रेया ने कहा कि हमें इस घटना को लेकर बुधवार को शिकायत मिली।

-उसके बाद हम पुलिस के पास गए और मामला दर्ज कराया।

-लड़के ज्‍वलनशील सामग्री लेकर आए और पिल्‍लों को जिंदा जलाकर मार दिया।

-इनमें से एक आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है।

-उसके द्वारा अन्‍य अपराधियों को आग भड़काने के लिए कहते हुए सुना गया।

ये भी पढ़ें...बेजुबान को छत से फेंकने का VIDEO हुआ वाइरल, आरोपी की तलाश जारी

वहीं नामपल्‍ली इलाके में भी एक व्‍यक्ति को बंदूक से कुत्‍ते को गोली मारते हुए देखा गया है। इसका भी वीडियो सोशल साइट्स पर है। जबकि कुछ दिनों पहले चेन्नई में मेडिकल के छात्रों ने एक कुत्ते को एक इमारत की छत से फेंका था।

इन मामलों को देखते हुए एनिमल ऐक्टिविस्ट जयसिम्हा नुग्गेहल्ली और श्रेया परोपकारी ने एनिमल क्रूरता के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की है।



\

Next Story