×

बीमारी बन रही महामारी: दिमागी बुखार से बिहार पर टूटा कहर, 60 बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में चमकी बुखार से छह बच्चों की मौत हुई है। उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में चमकी व तेज बुखार जैसी घातक बीमारी बच्चों पर कहर बरपा रही है।

Vidushi Mishra
Published on: 12 Jun 2019 10:34 AM IST
बीमारी बन रही महामारी: दिमागी बुखार से बिहार पर टूटा कहर, 60 बच्चों की मौत
X

बिहार: उत्तर बिहार इलाके में हर साल गर्मियों में चमकी यानी दिमागी बुखार (एईएस) की बीमारी बच्चों पर काल बनकर टूटती है। मुजफ्फरपुर जिले में यह बीमारी खतरनाक रूप धारण कर चुकी है। एक हफ्ते के भीतर चमकी बुखार से 60 बच्चों की मौत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में चमकी बुखार से छह बच्चों की मौत हुई है। उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में चमकी व तेज बुखार जैसी घातक बीमारी बच्चों पर कहर बरपा रही है।

यह भी देखें... अमर अकबर एन्थोनी की जोड़ी हिट हुई जहां, आज बिक गया उसी का आसियां

अब यह जानलेवा बीमारी महामारी का रूप लेती जा रही है। रविवार को सुबह से शाम तक महज 12 घंटे में एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में 23 गंभीर बच्चों को भर्ती किया गया। इन नये मरीजों में तीन बच्चों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य बच्चों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया। एक हफ्ते के भीतर चमकी बुखार के 75 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 50 मरीजों का एसकेएमसीएच व केजरीवाल में इलाज चल रहा है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन बीमारों में 34 में हाइपोग्लेसिमिया की पुष्टि हुई है। दो जून से सात जून तक दस की मौत की बात विभाग ने कही है। सीएस डॉ.एसपी सिंह व एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि आरएमआरआई पटना से जो कन्फर्म रिपोर्ट आयी है, उसके आधार पर यह डाटा है।

यह भी देखें... world cup 2019: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज,टांटन की पिच पर होंगे आमने सामने

पीआईसीयू फुल

एसकेएमसीएच का दोनों पीआईसीयू फुल हो गया है। तीसरे पीआईसीयू को खोलने की कवायद शुरू हो गयी है। डॉक्टरों को इन गंभीर मरीजों को लाइन में लगाकर एसकेएमसीएच के पीआईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है। एसकेएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉ. गोपालशंकर सहनी स्वयं पीआईसीयू में इलाज कार्यों में जुटे है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story