×

केजरीवाल ने EC को दिया जवाब, कहा- मुझे बनाएं ब्रांड एम्‍बेसडर, पार्टियां पैसा बांटना बंद कर देंगी

aman
By aman
Published on: 23 Jan 2017 5:59 PM IST
केजरीवाल ने EC को दिया जवाब, कहा- मुझे बनाएं ब्रांड एम्‍बेसडर, पार्टियां पैसा बांटना बंद कर देंगी
X

नई दिल्ली: दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (23 जनवरी) को चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया। बता दें कि आयोग ने केजरीवाल को वोट के बदले रिश्‍वत लेने के लिए प्रोत्‍साहित करने के आरोप में नोटिस जारी किया था।

केजरीवाल ने आयोग को दिए जवाब वाले पत्र को ट्विटर पर सार्वजनिक करते हुए कहा, 'इस पर जनता में बहस होनी चाहिए।' केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि वह रिश्‍वतखोरी खत्‍म करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...अरविंद केजरीवाल पर ‘चुनावी अपराध’ को बढ़ावा देने का आरोप, EC ने भेजा नोटिस



केजरीवाल ने आयोग को ये दिया जवाब

अरविन्द केजरीवाल ने पत्र में लिखा, चुनाव आयोग ने आदेश पारित किया है कि मैं लोगों को रिश्‍वत लेने के लिए भड़का रहा हूं। मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्‍या गलत बोल रहा हूं। अगर मैं कहता कि जो पैसे दे, उसी को वोट देना, तब रिश्‍वतखोरी होती। मैंने तो बिल्‍कुल उलट कहा, कि जो पैसे दे उसको वोट मत दो। मेरे इस बयान से तो रिश्‍वतखोरी बंद होगी। जब पैसे देने वाली पार्टियों को भी लगेगा कि लोग पैसा ले भी लेते हैं और वोट नहीं देते तो वे पैसा बांटना बंद कर देंगी।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें चुनाव आयोग को जवाब में और क्या कहा केजरीवाल ने ...

चुनाव में पैसे का चलन बढ़ता ही जा रहा

दिल्ली के सीएम ने पत्र में चुनाव में पैसे के चलन को रोकने की चुनाव आयोग की कोशिशों को नाकाम बताया है। उन्होंने कहा, कि 'सभी कोशिशों के बावजूद, चुनाव में पैसे का चलन बढ़ता ही जा रहा है। चुनाव आयोग कुछ नहीं कर पाता। यदि मेरे बयान को चुनाव आयोग अपना ले और इसका खूब प्रचार कर तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं, दो साल में पार्टियां पैसा बांटना बंद कर देंगी।'

मुझे अपना ब्रांड एम्‍बेसडर बनाना चाहिए

गौरतलब है कि चुनाव आयोग से कई नोटिस मिलने के बाद केजरीवाल ने आयोग को ये पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, 'मेरे इस बयान से मैं चुनावों में रिश्‍वतखोरी बंद करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे तो चुनाव आयोग को अपना ब्रांड एम्‍बेसडर बना लेना चाहिए। देखिए दो सालों में पार्टियां पैसा बांटना बंद न कर दे तों!'

चुनाव आयोग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गोवा की एक चुनावी सभा में पैसे लेने संबंधी बयान देने को लेकर फटकार लगाई थी। आयोग ने कहा था कि यदि वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन जारी रखते हैं तो उनके और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story