TRENDING TAGS :
Brij Bhushan Case Update: चार्जशीट में सबूत के तौर पर सामने आई हैं ये छह चीजें, जो बढ़ा देंगी बृजभूषण की मुश्किलें
Brij Bhushan Case Update: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और यूपी कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन पर महिला पहलवानों के लगाए आरोपों पर चार्जशीट के जरिए नई जानकारी सामने आ रही है।
Brij Bhushan Case Update: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें ये छह चीजें बढ़ा देंगी। पूर्व में जिस तरह से बीजेपी सांसद पहलवानों के आरोपों को खारिज करते आ रहे थे अब उनके खिलाफ जो सबूत मिले हैं, उससे उनकी परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं। बुधवार को भी द इंडियन एक्सप्रेस ने दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट पर विस्तार से रिपोर्ट की। अपनी रिपोर्ट में लिखा कि दो तस्वीरें ऐसी हैं, जिसमें कथित तौर पर एक शिकायतकर्ता के करीब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जाते हुए देखे जा सकते हैं। यही नहीं बीजेपी सांसद के फोन की लोकेशन भी इस आरोप वाली जगह की ही पाई गई है। वहीं चार्जशीट में कुछ और भी तस्वीरें हैं जो यौन उत्पीड़न वाली जगह पर बीजेपी सांसद के होने की पुष्टि करती हैं। चार्जशीट में ये तस्वीरें तकनीकी सबूत मानी गई हैं।
न तो सीसीटीवी था न ही आगंतुकों के लिए कोई रजिस्टर बुक-
हालांकि शिकायतकर्ताओं के मुताबिक यौन उत्पीड़न की जगह यानी दिल्ली के अशोक रोड पर कुश्ती महासंघ के आफिस पर न तो सीसीटीवी था और न ही आगंतुकों के लिए कोई रजिस्टर बुक। चार्जशीट के मुताबिक कुश्ती महासंघ के अधिकारियों ने पुलिस के नोटिस पर चार तस्वीरें भेजीं हैं। इन तस्वीरों में शिकायतकर्ता के साथ विदेश में बृजभूषण शरण सिंह दिख रहे हैं। यही नहीं दो तस्वीरों में बृजभूषण सिंह पहलवानों के करीब आते भी दिखे हैं। चार्जशीट में कहा गया है कि तस्वीरों, कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर यह कहा जा सकता है कि छह में से पांच पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की जो जगहें बताई हैं, वहां बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह मौजूद थे।
हालांकि जब से पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, तब से बृजभूषण शरण सिंह इन आरोपों को सिरे से खारिज करते रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा था कि ये आरोप बेबुनियाद हैं। द इंडियन एक्सप्रेस ने पहलवानों के आरोप और उन आरोपों पर क्या सबूत चार्जशीट में हैं या तलाशे गए, इस पर विस्तार से रिपोर्ट की है। जिसमें कई चैंकाने वाली चीजे सामने आईं।
पहलवान-1
आरोप-‘‘मेडल जीतने के बाद कोच मुझे बृजभूषण से मिलाने ले गए। वहां वो मुझसे जबरदस्ती गले मिलने लगे। मेरे एक हाथ में तिरंगा था तो मैंने एक हाथ से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रुके। एक बार रेसलिंग लीग में मैं एक मुकाबला हार गई थी। जैसे ही मैं मैट से हटकर टीम बॉक्स की ओर बढ़ी, बृजभूषण मेरी तरफ बढ़े और मुझे गले लगाया। यही नहीं 15-20 सेकेंड तक वो मुझे पकड़े रहे। मैंने उन्हें पीछे ढकेलने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने।‘‘
सबूत-‘‘दो तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बृजभूषण सिंह शिकायतकर्ता के करीब जा रहे हैं। कई आयोजनों की तस्वीरों, वीडियो के रूप में मौजूद ये टेक्निकल सबूत पहलवानों के आरोपों का समर्थन करते हैं और ये बताते हैं कि बृजभूषण सिंह घटना वाली जगहों पर मौजूद थे।‘‘
पहलवान-2
आरोप-‘‘मुझे कुश्ती महासंघ के दफ्तर बुलाया गया, जहां मैं अपने कोच के साथ गई। कुर्सी पर बैठे बृजभूषण ने मुझसे बैठने के लिए कहा, मैंने अपनी चोट के बारे में बताया। बृजभूषण ने भरोसा दिलाया कि वो मेरी मदद करेंगे, लेकिन इसके बदले वो मुझसे शारीरिक संबंध बनाने की बात करने लगे।‘‘
सबूत-‘‘जिस दिन ये कथित घटना हुई, शिकायतकर्ता के कोच दिल्ली के पास मौजूद थे और उनकी फोन लोकेशन कुश्ती महासंघ के दफ्तर के पास की ही थी।
पहलवान-3
आरोप-‘‘टीम फोटोग्राफ के लिए मैं सबसे आखिरी कतार में खड़ी थी। बृजभूषण आए और मेरे पास खड़े हो गए। तभी मुझे अपनी कमर के नीचे किसी का हाथ महसूस हुआ। मैंने हटने की कोशिश की तो जोर देकर कंधे से पकड़ लिया गया।‘‘
सबूत-‘‘कुश्ती महासंघ ने इस आयोजन से जुड़ी चार तस्वीरें मुहैया करवाई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिकायतकर्ता पहली कतार में बाकी पहलवानों के साथ बैठी हुई हैं। शिकायतकर्ता के पीछे से आगे की कतार में आने के आरोपों के मद्देनजर तस्वीरों में बृजभूषण शरण को देखा जा सकता है।‘‘
पहलवान-4
आरोप-‘‘मैं मैट पर लेटी हुई थी। बृजभूषण मेरे पास आकर झुक गए। मेरे कोच की गैर-मौजूदगी में मेरी इजाजत लिए बगैर बृजभूषण ने मेरी टी-शर्ट उठाई और सीने पर हाथ रख दिया। फिर मेरी सांस चेक करने के नाम पर अपना हाथ मेरे पेट तक ले गए। एक बार जब मैं अपने भाई के साथ कुश्ती महासंघ के दफ्तर गई थी, तो मेरे भाई को बाहर रुकने के लिए कहा गया। दरवाजे बंद करके बृजभूषण मेरे साथ संबंध बनाने की कोशिश करने लगा।‘‘
सबूत-‘‘एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि शिकायतकर्ता दूसरे पहलवानों के साथ बृजभूषण के साथ मौजूद हैं। इससे ये पता चलता है कि शिकायतकर्ता घटना वाले दिन वहां मौजूद थीं। कुश्ती महासंघ के मिले जवाब के मुताबिक दफ्तर में न कोई सीसीटीवी है और न ही विजिटल बुक।‘‘
पहलवान-5
आरोप-‘‘मेरे साथ तस्वीर खिंचवाने के नाम पर बृजभूषण ने मुझे कंधे से पकड़कर अपनी ओर खींचा। खुद को बचाने के लिए मैं बृजभूषण से पीछे हटी।‘‘
सबूत-‘‘कुश्ती महासंघ ने ऐसी तस्वीरें उपलब्ध करवाई हैं, जिनमें बृजभूषण सिंह और शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी आयोजन में साफ देखी जा सकती है।‘‘
पहलवान-6
आरोप- ‘‘मेरे पास तब अपना फोन नहीं हुआ करता था, बृजभूषण ने मेरे मां-बाप से फोन पर मेरी बात करवाई। बृजभूषण ने अपने पलंग के पास मुझे बुलवाया और अचानक मुझसे बिना पूछे गले लगा लिया।‘
सबूत-‘‘कुश्ती महासंघ को इस बारे में नोटिस भेजा गया था और तस्वीरें, होटल की डिटेल्स, पहलवान जहां रुके, वो रूम नंबर मुहैया करवाने के लिए कहा था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।‘‘
चार्टशीत में जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही हैं।