×

घर में एक जानवर लाकर मनाएं 'नेशनल पेट डे'

मालिक के एक इशारे पर वह कुछ भी करने को तैयार रहता है, और वह मालिक के हर एक मूड से वाकिफ होता है मालिक अगर गुस्सा हैं या फिर थका हुआ महसूस कर रहे हैं, सब उसे खुद ब खुद पता चल जाता है। तो हमें भी इनके बारे में कुछ सोचना चाहिए हमें इनके खान पान और रहन सहन पर ध्यान देना चाहिए। जिससे ये ज्यादा दिनों तक इस पृथ्वी पर रह सकें और हमारी सेवा करते रहें।

SK Gautam
Published on: 11 April 2019 11:43 AM IST
घर में एक जानवर लाकर मनाएं नेशनल पेट डे
X

लखनऊ: आज (गुरुवार, 11अप्रैल) नेशनल पेट डे है। जिसे पूरा विश्व अपने सबसे लाडले और घरों की रखवाली करने वाले कुछ ऐसे जानवरों के लिए मनाते हैं जो अपने मालिक के हर इशारे को बिना बताए समझ जाते हैं, और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं। आज के दिन हर एक इंसान को एक जानवर को घर लाना चाहिए। चाहे वह छोटी सी चिड़िया हो या कोई कुत्ता। अगर ईमानदार जानवरों की बात करें तो कुत्ता उसमें पहला स्थान रखता है, कुत्ता एक ऐसा जानवर है, जो अपने मालिक के लिए सबसे ज्यादा ईमानदार होता है।

मालिक के एक इशारे पर वह कुछ भी करने को तैयार रहता है, और वह मालिक के हर एक मूड से वाकिफ होता है मालिक अगर गुस्सा हैं या फिर थका हुआ महसूस कर रहे हैं, सब उसे खुद ब खुद पता चल जाता है। तो हमें भी इनके बारे में कुछ सोचना चाहिए हमें इनके खान पान और रहन सहन पर ध्यान देना चाहिए। जिससे ये ज्यादा दिनों तक इस पृथ्वी पर रह सकें और हमारी सेवा करते रहें।

तो हम बात करेंगे एक ऐसे जानवर के खाने और रहन सहन की, जिनकी तादाद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है और ये माना गया है कि 'कुत्ता' से ज्यादा ईमानदार कोई नही है।

ये भी देखें: LIVE: अमेठी में नामांकन करने निकलीं स्मृति ईरानी, सीएम योगी के साथ करेंगी रोड शो

कुत्तों का खाना

कुत्तों के लिए सही खाना बहुत जरूरी है, क्योंकि इनकी पूरी जिंदगी खाने के आधार पर ही आधारित होती है, इंसानो की तरह एक स्वस्थ जानवर के लिए भी एक अच्छी डाइट बहुत जरूरी है। कुत्तों के लिए भी यही नियम लागू होता है इसलिए इनके लिए पौस्टिक खाना बहुत जरूरी है।

1. पीनट बटर

इसमें प्रोटीन के अलावा, स्वास्थुप्योगी फैट, विटामिन बी और विटामिन ई भी पाया जाता है। बिना नमक वाला पीनट बटर कुत्तों के लिए सर्वोच्च होता है क्योंकि अत्यधिक मात्रा में नमक कुत्ते के लिए हानिकारक हो सकता है।

2. चीज़

यदि आपका कुत्ता लाक्टोस ले सकता है तो उसको चीज़ देना, उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। ज्यादातर कुत्तों के मालिक उनको कॉटेज चीज़ ही देते हैं क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है।

3. चिकन

हमारे कुत्ते को चिकन कई प्रकार से दिया जा सकता है। या तो हम उसे पकाकर कुत्ते को दे सकते हैं या फिर बिना पकाए भी। पका हुआ चिकन कुत्ते के लिए बहुत अच्छा होता है और इसे आसानी से दिया जा सकता है किन्तु पकी हुई हड्डियां कुत्तों को कभी नहीं दी जानी चाहिए।

4. योगर्ट

योगर्ट में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, और पाचक मौजूद होते हैं जो आपके कुत्ते की पाचन प्रक्रिया को सुधारते हैं। ये कुत्ते के शरीर में पहुंचकर उसके पाचन तंत्र को पुख्ता कर देते हैं।

5. गाजर

गाजर में भरपूर मात्रा में फाइबर और विटामिन ए पाया जाता है जो आपके कुत्ते के लिए काफी अच्छा होता है और उसे ज़रूरी पोषण प्रदान करता है। कच्ची गाजर चबाकर खाने से आपके कुत्ते के दांत भी मज़बूत रहते हैं।

ये भी देखें: सोनिया गांधी के नामांकन में परिवार रहेगा साथ, अमेठी से स्मृति भी आज भरेंगी पर्चा

6. कददू

कददू विटामिन ए और फाइबर का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है। ये आपके कुत्ते को ज़रूरी पोषण और तत्व प्रदान करता है। आप उसे डिब्बा बंद कददू दे सकते हैं या फिर पकाया हुआ भी सकते हैं, हर प्रकार के उसके लिए लाभदायक होते हैं।

7. हरी सेम(बीन्स)

पशु चिकित्सकों द्वारा उन लोगों को अपने कुत्ते को हरी सेम देने की सलाह दी जाती है जिनके कुत्ते का वज़न सामान्य से ज्यादा होता है। इसमें अत्यधिक मात्रा में फाइबर मौजूद होता है और कैलोरीज की मात्रा काफी कम होती है। इसके कारण ये वज़न कम करने के लिए उपयोगी माना जाता है।

8. अंडे

कुत्तों को अंडे कच्चे या पके हुए दोनों तरह से दिए जा सकते हैं और दोनों के ही स्वास्थ्य पर अत्यधिक प्रबल फायदे होते हैं। कच्चे अण्डों को उसके छिलके के साथ कुत्तों को दिया जाना चाहिए इससे उसमें मौजूद बायोटिन, प्रोटीन, राइबोफ्लेविन और सेलेनियम उनको मिल जाता है।

9. सैलमन

सैलमन में प्रचुर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स पाए जाते हैं और इससे आपके जानवर के लिए उपयोगी फिश ओइल भी बनाया जा सकता है।

10. शकरकंदी

शकरकंदी आपके कुत्ते के लिए कददू से समान काम करती है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, फाइबर और अन्य तत्व पाए जाते हैं। इनको पचाना आपके कुत्ते के लिए अत्यंत आसान होता है।

11. सेब

सेब आपके कुत्ते के लिए अत्यंत स्वास्थवर्धक और स्वादिष्ट भोजन होता है जो विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर होता है। इसको उसका छिलका निकाले बिना आपके कुत्ते को दिया जा सकता है।

12. ओटमील

ओटमील कई कुत्तों के भोजन में पाया जाता है। ये आपके कुत्ते के आहार के लिए अत्यधिक फायदेमंद होता है। इसमें भारी मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें डाइटरी फाइबर भी मौजूद होता है।

ये भी देखें: लखनऊ : अमीनाबाद स्थित सोमिल ट्रेडर्स में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा

कैसे रखें?

कुत्तों को हमेशा साफ सुथरी जगह रखना चाहिए जिससे इनकी बॉडी पर किसी भी तरह का इंफेक्शन ना हो और इन्हें सड़कों से दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए जिससे इन्हें किसी भी तरह की क्षति ना पहुंचे।

आज भारत देश में कुत्तों की स्थिति बहुत खराब है, अकेले दिल्ली में कम से कम पांच लाख आवारा कुत्ते टहलते रहते हैं, तो वहीं अमेरिका में लोगों द्वारा कुत्तों को घर में रखने से वहां की स्थिति काफी अच्छी है। अमेरिका में कुछ ऐसे भी इंसान हैं जो अपने कुत्ते के बिना एक पल भी नहीं रह सकते।

हमें आज के दिन एक प्रण लेना चाहिए कि हमें कम से कम एक कुत्ते या किसी एक जानवर को घर में रखकर उसकी जिंदगी को सफल बनाना चाहिए।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story