TRENDING TAGS :
BSF जवान तेज बहादुर बर्खास्त, VIDEO जारी कर की थी खराब खाने की शिकायत
बीएसफ जवान तेज बहादुर यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। तेज बहादुर यादव के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में हुई जांच के बाद की गई है।
नई दिल्ली: बीएसफ जवान तेज बहादुर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। तेज बहादुर यादव के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में हुई जांच के बाद की गई है। इसमें तेज बहादुर को बीएसएफ की इमेज खराब करने का दोषी पाया गया है।
यह भी पढ़ें .... VIDEO: BSF जवान के इस वीडियो को देख हरकत में आई सरकार, गृहमंत्री ने मांगी रिपोर्ट
क्या था मामला ?
-कुछ महीने पहले बीएसफ जवान तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।
-जिसमें तेज बहादुर ने जवानों को मिल रहे खराब खाने की शिकायत की थी।
-इसके बाद कई जवानों के वीडियो सामने आए थे।
-इन वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ था।
-पीएमओ ने इस मामले में गृह मंत्रालय और बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी।
-तेज बहादुर ने अपने सीनियर अधिकारियों पर भी भोजन की राशि के नाम पर घपला करने का आरोप लगाया था।
-तेज बहादुर का शिकायती वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें एलओसी से शिफ्ट कर प्लम्बर का काम सौंप दिया गया था।
-तेज बहादुर ने मार्च में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
-इसमें उन्होंने अारोप लगाया था कि उन्हें जांच के नाम पर टॉर्चर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें .... BSF जवान के आरोपों पर हरकत में आया PMO, होम मिनिस्ट्री से मांगी रिपोर्ट
कौन है तेज बहादुर ?
-तेज बहादुर (42) हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
-वह 1996 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे।
-उन्हें जम्मू-कश्मीर स्थित राजौरी सेक्टर में एलओसी के पास तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें .... VIDEO: BSF जवान के बाद अब CRPF जवान ने की शिकायत, सुविधाएं न मिलने का आरोप
तेज बहादुर यादव की पत्नी ने क्या कहा था ?
-तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा था कि उनके पति ने जो किया वह गलत नहीं है।
-उन्होंने सच्चाई दिखाई है और अच्छा खाना मांगा है।
-तेज बहादुर की पत्नी ने कहा कि बीएसएफ अधिकारियों द्वारा यह कहना कि तेज बहादुर की मानसिक स्थिति सही नहीं है, यह गलत है।
-उन्होंने पूछा कि अगर उनके पति मानसिक तौर पर फिट नहीं हैं तो बीएसएफ ने उन्हें बंदूक कैसे दे दी।
-उन्हें ईलाज के लिए क्यों नहीं भेजा गया?
यह भी पढ़ें .... BSF कैंप के आस-पास रहने वाले लोगों ने किया ये खुलासा, खुल गई अधिकारियों की पोल
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने क्या कहा ?
-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने पहली बार बीएसएफ जवान तेज बहादुर के आरोपों पर मुंह खोला था।
-उन्होंने बीएसएफ का बचाव करते हुए कहा कि सिर्फ एक वीडियो टेप के आधार पर हमें किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।
-रिजिजू का यह बयान तेज बहादुर की पत्नी के बयान के बाद आया था।