TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

घुसपैठ रोकने वाले BSF जवान गुरनाम सिंह शहीद, सिर में लगी थी पाक रेंजर्स की गोली

By
Published on: 23 Oct 2016 1:03 AM IST
घुसपैठ रोकने वाले BSF जवान गुरनाम सिंह शहीद, सिर में लगी थी पाक रेंजर्स की गोली
X

जम्मूः बीएसएफ के जवान गुरनाम सिंह शहीद हो गए हैं। 24 साल के गुरनाम सिंह का जम्मू के एक हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा था। उन्हें शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजर्स के स्नाइपर्स ने गोली मारी थी, जो उनके सिर में लगी थी। गुरनाम ने अपने साथियों के साथ गुरुवार रात को पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को ललकारा था और उनकी कोशिश नाकाम कर दी थी। देश के कई हिस्सों में उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना भी हुई थी।

कैसे लगी थी गुरनाम को गोली?

गुरनाम सिंह जम्मू के कठुआ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात थे। गुरुवार को आतंकियों की घुसपैठ नाकाम करने के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से लगातार उनके पोस्ट पर गोलीबारी की जा रही थी। पाकिस्तानी रेंजर्स के स्नाइपर्स भी गोली चला रहे थे। उनका मुकाबला गुरनाम कर रहे थे, जब एक गोली उनके सिर में लगी। गुरनाम को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वह शहीद हो गए।

पाक के 7 रेंजर्स मार गिराए गए थे

बता दें कि गुरनाम के सिर में गोली लगने के बाद उनके साथी बीएसएफ जवानों ने अपनी रायफलों का मुंह खोल दिया था। उनकी ताबड़तोड़ गोलीबारी से पाकिस्तान के 7 रेंजर्स मारे गए थे और तीन अन्य घायल हुए थे। बीएसएफ ने इतनी जबरदस्त फायरिंग की थी कि पाकिस्तान के स्नाइपर्स भी जान गंवाने के डर से भाग निकले थे। भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है।



\

Next Story