TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GOOD NEWS: प्राइस वॉर में कूदा BSNL, 249 रुपए में देगा 300 GB डाटा

aman
By aman
Published on: 3 Sept 2016 3:30 PM IST
GOOD NEWS: प्राइस वॉर में कूदा BSNL, 249 रुपए में देगा 300 GB डाटा
X
bsnl, newstrack,

नई दिल्ली: रिलायंस जियो की सस्ती सेवा देने की घोषणा के साथ ही बाजार में सभी कंपनियों के बीच प्राइस वॉर छिड़ गया है। अब इस संग्राम में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल भी कूद गई है। बीएसएनएल ने कहा कि 'वह जल्द ही असीमित वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान लाएगी। इसके तहत एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी।'

ये मिलेगी सुविधाएं

-कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह 9 सितंबर को 'बी बी 249' प्लान बाजार में उतारेगी।

-इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड डेटा डाउनलोड कर सकता है।

-इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी।

-यदि ग्राहक इस प्लान को लगातार एक महीने तक इस्तेमाल करता है तो उसे 249 रुपए में 300 जीबी डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा।

-इस तरह से प्रति जीबी डेटा डाउनलोड की कीमत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम रहेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़िए ...

रिलायंस जियो का स्मार्टफोन यूजर्स को गिफ्ट, इन हैंडसेट पर फ्री इंटरनेट

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने स्मार्टफोन यूजर्स को खुशी मनाने का एक और मौका दिया है। 4G इनेबल्ड सैमसंग और एलजी हैंडसेट में रिलायंस जियो तीन महीने तक फ्री इंटरनेट की सुविधा दे रहा है। यूजर एचडी वाइस कॉल, एचडी वीडियो कॉल, एप और डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन हैंडसेट पर जियो का ऑफर

-सैमसंग जे सीरीज फोन

-सैमसंग गैलेक्सी A5 2015

-गैलेक्सी A7 2015

-गैलेक्सी A8

-गैलेक्सी नोट4

-गैलेक्सी नोट 5

-गैलेक्सी नोट 5 ड्यूस

-गैलेक्सी नोट एज

-गैलेक्सी S6

-गैलेक्सी S6 एज

-गैलेक्सी S6 एज प्लस

-गैलेक्सी S7

-गैलेक्सी S7 एज

एलजी के इन मॉडल पर फ्री इंटरनेट

एलजी K332 (K7 LTE)

एलजी K520DY (Stylus 2)

एलजी K520DY

एलजी H860 (LG G5)

एलजी K500I (X Screen)

एलजी K535D (Stylus 2 Plus)

एलजी LGH630D (G4 Stylus 4G)

एलजी LGH 442 (LGC70 Spirit LTE)

आगे की स्लाइड में पढ़िए ...जियो कैसे मिलेगा फ्री? आपके हर सवाल का यहां मिलेगा जवाब

मुंबई: रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 42वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में जियो 4जी सेवा लॉन्च की। रिलायंस ने यह कहकर टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है कि जियो दुनिया में सबसे सस्ती सेवा देगा। वेलकम सेवा के तहत दिसंबर तक फ्री कॉल (एसडीटीडी और लोकल कॉल) और डेटा मिलेगा। पूरे देश में कहीं भी जियो पर जियो पर चार्ज भी नहीं लगेगा।

1- 50 रुपए में मिलेगा 1 GB 4G डाटा

2- 149 रुपए में 0.3 GB डाटा

3-499 रुपए में 4GB डाटा+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

4- 999 रुपए में 10GB + रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

5- 1499 में 20 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

6- 2499 में 35 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

7- 3999 में 60 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

8- 4999 में 75 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

रिलायंस जियो के लिए जरूरी है कि आपका फोन 4G को सपोर्ट करता हो। आजकल अधिकतर स्मार्टफोन 4G इनेबल्ड हैं। आप अपने डिवाइस की स्पेसिफिकेशन चेक कर जान सकते हैं कि आपका फोन 4G है या नहीं।

जियो अभी दिल्ली और मुंबई में लांच हुआ है। अगले चार से छह सप्ताह में देश के दूसरे शहरों में भी लांच कर दिया जाएगा। सिम के लिए आप रिलायंस जियो के आउटलेट विजिट कर सकते हैं। इसके लिए आप सिम के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। सिम के आपको आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।

जी हां, आप अपने मौजूदा नंबर पर भी जियो की सर्विस ले पाएंगे। बस इसके लिए आपको अपना नंबर पोर्ट करना होगा। आपको अपने ऑपरेटर से नंबर पोर्टेबिलिटी की डिमांड करनी होगी। अप्रूवल मिलते ही आप उसी नंबर पर जियो का कनेक्शन ले सकते हैं।

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि जियो में सिर्फ एक सर्विस के पैसे देने होंगे। डेटा पैक लेने पर वाइस कॉल पूरी तरह मुफ्त होंगे। एसटीडी हो या फिर लोकल कॉल आप जी भरके मुफ्त में बात कर सकते हैं। दिसंबर तक डेटा पैक भी फ्री मिलेगा।

जियो पर आप टीवी भी देख सकते हैं। करीब 300 लाइव टीवी चैनल्स और 6 हजार मूवीज फ्री होंगी। स्टूडेंट्स को 25 फीसदी ज्यादा इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा। जियो कस्टमर्स के लिए सभी वॉयस कॉल मुफ्त होंगी। डेटा छोड़कर सबकुछ जियो पर सबकुछ फ्री होगा। किसी भी त्योहार पर एसएमएस चार्ज अब नहीं लगेगा। आधार कार्ड नंबर से महज 15 मिनट में जियो का नया कनेक्शन चालू हो जाएगा। पूरे देश में करीब रिलायंस जियो के 10 लाख Wi-Fi जोन होंगे।

-मार्च 2017 तक देश के 90 फीसदी आबादी तक रिलायंस जियो पहुंच जाएगा।

–डिजिटल के क्षेत्र में भारत को अभी काफी आगे जाना है और जियो इसमें अहम रोल निभा सकता है।

–रिलायंस नेटवर्क सिर्फ डाटा के लिए ही बना हुआ है। यह दुनिया में सबसे तेज और सेफ है।

-जियो ने लाइफ ब्रैंड के सस्ते स्मार्टफोन भी लांच किए हैं। जिसकी शुरुआती कीमत महज 2999 रुपए होगी।

-पर्सनल हॉट स्पॉट JioFi 2 की कीमत 2899 से घटाकर 1999 रुपए गर दी गई है।

अगले स्लाइड में पढ़िए...रिलायंस जियो 4G के साथ धमाकेदार ऑफर्स, दिसंबर तक मिलेगा फ्री कॉल और डेटा

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने स्मार्टफोन यूजर्स को खुशी मनाने का एक और मौका दिया है। 4G इनेबल्ड सैमसंग और एलजी हैंडसेट में रिलायंस जियो तीन महीने तक फ्री इंटरनेट की सुविधा दे रहा है। यूजर एचडी वाइस कॉल, एचडी वीडियो कॉल, एप और डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन हैंडसेट पर जियो का ऑफर

-सैमसंग जे सीरीज फोन

-सैमसंग गैलेक्सी A5 2015

-गैलेक्सी A7 2015

-गैलेक्सी A8

-गैलेक्सी नोट4

-गैलेक्सी नोट 5

-गैलेक्सी नोट 5 ड्यूस

-गैलेक्सी नोट एज

-गैलेक्सी S6

-गैलेक्सी S6 एज

-गैलेक्सी S6 एज प्लस

-गैलेक्सी S7

-गैलेक्सी S7 एज

एलजी के इन मॉडल पर फ्री इंटरनेट

एलजी K332 (K7 LTE)

एलजी K520DY (Stylus 2)

एलजी K520DY

एलजी H860 (LG G5)

एलजी K500I (X Screen)

एलजी K535D (Stylus 2 Plus)

एलजी LGH630D (G4 Stylus 4G)

एलजी LGH 442 (LGC70 Spirit LTE)

आगे की स्लाइड में पढ़िए ...केवल 92 पैसे में मिला 10 लाख का बीमा, इस तरह उठा सकते हैं आप भी लाभ, जल्दी कीजिए

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए 1 सितंबर से रेलवे सुविधा प्रदान करने जा रहा है। नई योजना के तहत आगामी 1 सितंबर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपना टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों को मात्र 92 पैसे में 10 लाख रुपए का यात्रा बीमा दिया जाएगा। यह सुविधा आईआरसीटीसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ई-टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को देगी।

सभी वर्ग के टिकट पर लागू होगी सुविधा

-यह सुविधा उपनगरीय ट्रेनों को छोड़कर शेष सभी ट्रेनों में उपलब्ध होगी।

-बीमा का लाभ सभी वर्ग के टिकट पर लागू होगा।

-इसे अभी परीक्षण के आधार पर शुरू किया जाएगा।

-रेल मंत्री के मुताबिक यात्री सुविधाओं की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

जानिए कितना मिलेगा मुआवजा?

-इस बारे में रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 31 अगस्त से योजना का शुभारंभ होगा।

-योजना के तहत ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों की मृत्यु या स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता पर भी मुआवजा दिया जाएगा।

-ऐसी स्थिति में यात्रियों या उनके परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा मिलेगा।

-जबकि स्थायी रूप से आंशिक विकलांगता होने पर 7.5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

इन हालातों में भी मिलेगा मुआवजा

-वहीं अस्पताल में भर्ती होने पर रेल यात्री को दो लाख रुपए तक का खर्च दिया जाएगा।

-ट्रेन दुर्घटना में मौत या घायल होने पर पार्थिव शरीर को जे जाने के लिए या आतंकवादी हमलों, डकैती, दंगा, गोलीबारी या आगजनी के साथ-साथ कम समय तक के लिए टर्मिनेशन, मार्ग में परिवर्तन करने और विकल्प ट्रेनों जैसी अन्य अप्रिय घटना पर 10 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

बीमा सभी वर्गों के लिए समान

-बीमा कवर सभी वर्गों के लिए एक समान होगा।

-इसके विकल्प ई-टिकट बुकिंग के समय चेकबॉक्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे।

-यदि यात्री बीमा को चुनता है तो टिकट राशि में प्रीमियम राशि को स्वतः जोड़ दिया जाएगा।

-टिकट बुकिंग और प्रीमियम के भुगतान के बाद, नामांकन विवरण पूरा होने का एक संदेश आएगा, जो दावों का समय पर निपटान करने के लिए आवश्यक होगा।

यात्रियों को लिए ये होगी अनिवार्यता

-बीमा का विकल्प लेने के बाद, टिकट बुक किए गए सभी यात्रियों का पीएनआर नंबर और प्रीमियम के चार्ज के हिसाब से कवरेज अनिवार्य होगा।

-पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए कवरेज के इच्छुक उपयोगकर्ता को टिकट बुकिंग के समय ही बच्चे का ब्यौरा देना होगा।

-उसके अनुसार यात्रा बीमा प्रीमियम को कुल देय राशि में जोड़ दिया जाएगा।

अगले स्लाइड में पढ़िए ...OOPS! गलती से भेज दिया किसी और को E-mail, न लें टेंशन, अपनाएं ये ट्रिक

लखनऊ: कभी कभी ऐसा होता है कि जल्दबाजी या गलती से हम किसी और के पास मेल भेजना चाहते हैं और ध्यान न देने या ईमेल आईडी गलत हो जाने की वजह से वह मेल किसी और के पास चला जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए गूगल ने अपनी जीमेल सर्विस में एक नया फीचर अनडू सेंड जोड़ा है। इस नए फीचर के तहत अब 5 सेकेंड से 30 सेकेंड के अंदर अपने भेजे हुए ईमेल को वापस ले सकते हैं।

ऐसे करें जीमेल अकाउंट में इस फीचर को एक्टिवेट

-जीमेल अकाउंट लॉग-इन करने के बाद इनबॉक्स के लेफ्ट कार्नर पर सेटिंग आइकन क्लिक करें।

-ड्रॉपडाउन लिस्ट ओपन के बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।

-न्यू विंडो ओपन होने पर जनरल टैब पर क्लिक करें।

-स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और अनडू सेन्ड ऑप्शन के सामने दिए इनेबल अनडू सेंड के चेकबॉक्स पर क्लिक करें।

-जिसके बाद सेंड कैंसिलेशन पीरियड ऑप्शन एक्टिवेट हो जाएगा।

-सेंड कैंसिलेशन पीरियड ऑप्शन में जाकर ड्रॉपडाउन लिस्ट में अनडू मेल के लिए टाइम पीरियड सेट कर सकते हैं।

-इसमें 5, 10, 20 और 30 सेंकेंड का ऑप्शन होगा।

-इसका मतलब मेल सेंड करने के लिए आप मिनिमम 5 सेकंड और मैक्सिमम 30 सेकंड के अंदर अपने भेजे गए मेल को वापस ले सकते हैं।

-यह प्रोसेस पूरी करने के बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेव चेंजेज टैब पर क्लिक करें।

-सेव चेंजेज पर क्लिक करने के बाद ही आपका अनडू मेल फीचर एक्टिवेट होगा।

आगे की स्लाइड में पढ़िए ...मोबाइल में वीक सिग्नल से कतई ना हों परेशान, अपनाएं ये टिप्स, शुरू करें तुरंत काम

लखनऊ: आजकल मोबाइल का यूज हर कोई करता है। लेकिन दिक्कत तो तब आती है, जब हाथ में फोन होते हुए भी आप काल नहीं कर सकते हैं। ऐसा ज्यादातर फोन में वीक सिग्नल या कॉल ड्राप जैसे परेशानियों की वजह से होता है। यह काफी आम समस्या है। अक्सर वीक सिग्नल के कारण आप कई बार मुसीबत में पड़ जाते हैं। लेकिन सोचिए अगर इमरजेंसी के टाइम ऐसी कोई परेशानी हो जाए तो क्या करेंगे।

फोन आस-पास के लोगों से और अपने करीबियों से जोड़े रखने के लिए होता है। लेकिन कभी-कभी वीक सिग्नल जरुरत के समय मुसीबत बन जाता है। ऐसे समय में जब आपको किसी से बात करनी हो या मैसेज देना हो, तो वीक सिग्नल सारा काम बिगाड़ सकते हैं।

ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनसे आप अपने फोन की वीक सिग्नल प्रॉब्लम से कुछ हद तक निजात पा सकते हैं।

बूस्टर इंस्टाल करें

ज्यादातर लोग अपने घर में कमरे के अन्दर या ऑफिस वीक सिग्नल की प्रॉब्लम को झेलते हैं। ऐसा बिल्डिंग बनने में यूज गई कंक्रीट या तारों के कारण हो सकता है। इस प्रॉब्लम से छुटकारा

पाने के लिए आप उस जगह पर एक बूस्टर को इंस्टॉल कर सकते हैं। बूस्टर को जगह पर लगाएं, जहां सिग्नल थोड़े बेहतर हों। इससे आपके फोन में सिग्नल कुछ और बेहतर होंगे।

मोबाइल को कांच के गिलास में रख दें

कांच का गिलास वीक सिग्नल में बेहतर आप्शन है। हो सकता है कि ये सुनकर आपको अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सच है। अगर आपके फोन में सिग्नल वीक हों, तो आपको जरुरत है एक कांच के गिलास की। जिसमें आप अपना फोन रख सकें। ऐसा करने से आपके फोन में कम से कम इतने सिग्नल तो आ जाएंगे कि आप फोन कॉल कर सकें।

इंटरनेट की स्पीड कम कर दें

अगर आपको किसी एरिया में वीक सिग्नल की दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो आप 3जी से 2जी में स्विच कर सकते हैं। ऐसे में भले ही आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाए लेकिन आपके वीक सिग्नल की प्रॉब्लम जरुर सॉल्व हो जाएगी।

मोबाइल को ज्यादा टाइट न पकड़ें

कहा जाता है कि जो लोग फोन को टाइट पकड़ते हैं, उनके फोन में भी सिग्नल कम आते हैं क्योंकि इससे फोन में एक और लेयर जुड़ जाती है। जिससे फोन में सिग्नल रिसीव करने या भेजने में दिक्कत होती है।

अपनी कॉल्स दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दें

अगर आपको किसी पर्टिकुलर एरिया में सिग्नल की परेशानी होती है, तो बेहतर होगा कि आप सभी काल किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड कर दें, जो उस एरिया में सही काम करता हो। आप कॉल्स को अपने लैंडलाइन नंबर भी फॉरवर्ड कर सकते हैं। इससे कम से कम आप किसी से जरुरी बात तो कर पाएंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़िए...अब 1 रुपए में कीजिए 300 मिनट तक बातें

नई दिल्ली : रिलायंस जियो के बाजार में आने के पहले ही ‘प्राइस वॉर’ तेज हो गया है। इसी क्रम में जियो को टक्कर देते हुए सोमवार को एयरटेल ने भी अपनी 4जी सेवा में 80 फीसदी तक की कमी की थी। इस युद्ध के नए खिलाड़ी के तौर पर अब रिलायंस कम्युनिकेशन का नाम आ रहा है जो मात्र एक रुपए में 300 मिनट तक कॉल सेवा देगी। फ़िलहाल इस सेवा का लाभ 4जी ग्राहकों को सिर्फ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दिया जाएगा।

पहली बार एप टू एप सेवा की शुरुआत

रिलायंस कम्युनिकेशन ने मंगलवार को अपनी नई एप टू एप सेवा की शुरुआत की है। नई योजना के तहत कंपनी एक रुपए में 300 मिनट की कालिंग सेवा उपलब्ध करवाएगी। इसका नाम ‘कॉल ड्रॉप से छुटकारा’ रखा गया है। ग्राहकों को योजना के तहत 30 दिनों की वैधता दी जाएगी।

क्या कहना है कंपनी अधिकारी का ?

इस संबंध में रिलायंस कम्युनिकेशन के मुख्य कार्यकारी प्रबंधक गुरदीप सिंह का कहना है कि ‘हम दिल्ली में पहली बार ग्राहकों को एप से एप माध्यम से बात करने की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। वो भी बेहद कम दर पर। उन्होंने कहा, कि भारत में पहली बार किसी कम्युनिकेशन कंपनी की तरफ से इस तरह की सुविधा दी गई है, उम्मीद है दिल्ली वासी जरूर इसका लाभ उठाएंगे।’



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story