×

राज्‍यसभा में हंगामाः UP में गैंगरेप की घटना पर माया ने सपा को घेरा

Newstrack
Published on: 3 Aug 2016 11:36 AM IST
राज्‍यसभा में हंगामाः UP में गैंगरेप की घटना पर माया ने सपा को घेरा
X

लखनऊ: राज्यसभा में यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सपा पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि बेटियों से आए-दिन गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं और सरकार चुप है। मायावती ने बुलंदशहर और बरेली की घटना पर सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि यूपी में महिलाओं के साथ अत्‍याचार हो रहा है। वो खुद को असुरक्षित समझ रही हैं। मायावती ने कहा कि देश के कोने में कहीं भी अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो उसके लिए सरकारें जिम्‍मेदार हैं । उनकी ही जिम्‍मेदारी बनती है कि वह इन घटनाओं को रोकें।

यह भी पढ़ें... NH-91 पर बदमाशों का तांडव, लूट के बाद मां-बेटी से किया गैंगरेप

मायावती पर भड़की जया बच्चन

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जब बुलंदशहर गैंगरेप केस पर सपा सरकार को आड़े हाथों लिया तो जया बच्चन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पीकर से कहा कि वो इस मुद्दे पर डिस्कशन चाहती हैं। सिर्फ एक को बोलने की इजाजत देना गलत है।

यह भी पढ़ें... वीडियो से खुला राज: धर्म की वजह से प्रेमिका ने छोड़ा तो किया गैंगरेप

बुलंदशहर में क्‍या हुआ था

-घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के दोस्तपुर गांव की है।

-पीड़ित नेशनल हाइवे एनएच 91 पर एक कार्यक्रम में जा रहे थे दोस्तपुर गांव के पास डकैतों ने सड़क पर एक लोहे की राड को फेंक कर उन्‍हें रोक लिया।

-डकैत हाइवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में कार समेत पूरे परिवार को ले गए।

-उन्हें बंधक बनाकर नकदी और महिलाओं के कीमती जेवर ले लिए।

यह भी पढ़ें...बरेली में टीचर से गैंगरेपः गुस्‍साए लोगों ने NH-24 पर लगाया जाम

-कार में तीन महिलाएं और तीन पुरूष सवार थे।

-डकैतों ने कार में बैठी मां-बेटी के साथ गैंगरेप किया।

-बदमाश करीब डेढ़ घंटे तक वारदात को अंजाम देते रहे और इलाके की पुलिस सोती रही।

बरेली में क्‍या हुआ था

-बुलंदशहर के बाद बरेली में एनएच 24 पर गैंगरेप की वारदात हुई थी।

-मंगलवार दिनदहाड़े शिक्षिका को कार सवार 3 बदमाशों ने अगवा कर लिया।

-खेत में ले जाकर गैंगरेप किया और क्लिपिंग बनाई। इसके बाद विक्टिम को खेत में छोड़कर फरार हो गए।

Newstrack

Newstrack

Next Story