×

संसद के बाहर बोलीं माया- "मुलायम का बबुआ परेशान, PM से मिलने आया है"

By
Published on: 24 Nov 2016 3:56 PM IST
संसद के बाहर बोलीं माया- मुलायम का बबुआ परेशान, PM से मिलने आया है
X

नई दिल्‍लीः संसद के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर चुटकी ली है। उन्होने कहा कि मुलायम के बबुआ की हालत खराब है। वह पीएम से मिलने आया है।

माया ने कहा "मुलायम का बबुआ मारा मारा फिर रहा है। उसकी हालत बहुत खराब है, सुना है आज वह पीएम से भी मिलने आया है, वह पार्लियामेंट में घूम रहा है। वह किसी को चाचा बोलता है किसी को बाबा और किसी को बुआ बोलता है। मुलायम के बबुआ की कोई सुन नहीं रहा वह बहुत परेशान है "

बबुआ घूम रहा है

-मायावती ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बहुत खराब है।

-इससे वहां लोगों को बैंक और एटीएम से पैसे निकालने में तकलीफ हो रही है।

-सपा मुखिया और उनके बबुआ इधर उधर घूम रहे हैं।

-बबुआ तो आज पार्लियामेंट में भी घूम रहा है।

– मुझे जाेे जानकारी मिली है कि बबुआ आज पीएम ने मिलने आया है।

– बबुआ परेशान है कि उसका कोई भी कहना नहीं मान रहा।

-पुलिस निरंकुश है इसलिए एटीएम से पैसे निकालने वालों पर लाठीचार्ज हो रहा है।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें और क्‍या बोलीं मायावती...

और क्‍या बोलीं मायावती

-अखिलेश के लिए मायावती ने कहा कि मुलायम के बबुआ की हालत बहुत खराब है।

-वो किसी को चाचा बोलता है,किसी का बाबा बोलता है और किसी को बुआ बोलता है।

-सपा को मालूम हो गया है कि वो सत्ता में आने वाली नहीं है।

-उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर अब तक पूरे देश में 60 से 65 लोगों की मौत हो गई है।

-उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसकी कोई तैयारी नहीं की और फैसला ले लिया।

-पीएम यदि सही में इमानदार हैं तो लोकसभा भंग कर फिर से चुनाव करा लें और नतीजा देख लें ।

बीजेपी के आरोपों पर कहा कि गेस्‍ट हाउस कांड याद है...

याद है गेस्ट हाउस कांड

-मायावती ने कहा कि 2 जून 1995 को लखनऊ में गेस्ट हाउस कांड हुआ था।

-इसमें सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी बेइज्जती की थी।

-उस दिन के बाद से अब तक सपा या उसके किसी भी नेता से मेरा कोई रिश्ता नहीं रहा है।

-यहां तक कि मेरी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता भी सपा से कोई रिलेशन नहीं रखते हैं।

-इसलिए कांग्रेस या बीजेपी का ये आरोप बिल्कुल गलत है कि सपा और बसपा में किसी तरह की मिली भगत है।

Next Story