×

Assembly Elections 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में मैदान में उतरेंगी मायावती, जानिये कहां क्या है प्लान

Assembly Elections 2023: अभी तक प्रस्तावित प्लान के अनुसार मायावती पहले चरण में 20 से ज्यादा जनसभाएं करेंगी। एमपी, राजस्थान में 8-8 जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

Snigdha Singh
Written By Snigdha Singh
Published on: 19 Oct 2023 7:21 AM GMT (Updated on: 19 Oct 2023 8:22 AM GMT)
Mayawati
X

Mayawati  (photo: social media )

Assembly Elections 2023: बहुजन समाज पार्टी अब नवंबर में होने वाले पांच में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मायावती ने चुनावी मैदान में विपक्ष पार्टियों की ज़ोरदार टक्कर देने के लिए रणनीति भी तय कर ली हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 20 से ज्यादा जनसभाएं मायावती करेंगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में बहुजन समाज पार्टी अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी। मालूम हों की इन राज्यों में कांग्रेस और भारतीय जानता पार्टी ने अपने कुछ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सियासी जानकारों की मानें तो मायावती इन राज्यों में अपनी ताक़त दिखाकर लोकसभा का रास्ता साफ़ कर रही हैं।

अभी तक का प्रस्तावित प्लान

मायावती की बहुजन समाज पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में दावेदारी ठोक रही है। पार्टी प्रमुख मायावती ने राष्ट्रीय महासचिव और अपने भतीजे आकाश आनंद को इन चारों राज्यों में पार्टी के चुनावी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है। अभी तक प्रस्तावित प्लान के अनुसार मायावती पहले चरण में 20 से ज्यादा जनसभाएं करेंगी। एमपी, राजस्थान में 8-8 जनसभाओं को संबोधित करेंगी। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में दो-दो रैलियों का कार्यक्रम तैयार हुआ है।

ताकत आजमाना चाहती है बसपा

चार राज्यों में चुनाव लड़ने के फ़ैसले से बसपा न केवल अपनी ताक़त दिखाना चाहती है बल्कि लोकसभा के लिए भी अपने राह आसान कर रही है। पिछले चुनाव में इन राज्यों में बसपा का जनाधार देखने को मिला है। बसपा ने 2018 में राजस्थान में 6 सीटें जीती थीं। वहीं मध्य प्रदेश में दो सीट जीती थी। छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और दो सीटें जीती थीं। तेलंगाना में हालांकि किसी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी लेकिन 3 प्रतिशत वोट मिले थे। यदि पार्टी का शानदार प्रदर्शन रहा तो मायावती लोकसभा में मज़बूती सीट शेयरिंग कर सकती है। हालांकि अभी एनडीए और इंडिया गठबंधन से दूरी बनाये हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story