नोटबंदी पर BSP का यू टर्न, राज्‍यसभा में बोलीं माया- मोदी के फैसले का समर्थन

By
Published on: 24 Nov 2016 8:18 AM GMT
नोटबंदी पर BSP का यू टर्न, राज्‍यसभा में बोलीं माया- मोदी के फैसले का समर्थन
X

vinod kapoor vinod kapoor

नई दिल्ली: नोटबंदी पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने यू टर्न ले लिया है। राज्यसभा में गुरुवार 24 नवंबर को बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी मोदी के फैसले के खिलाफ नहीं है। वह माेदी सरकार के तरीके के खिलाफ है क्‍योंकि इससे आम जन को परेशानी हो रही है।

सदन में चर्चा की शुरुआत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने की और कहा कि इससे विकास दर में दो प्रतिशत की गिरावट आएगी। लंच होने के पहले तक तीन चार सदस्यों को ही बोलने का मौका मिल सका। लंच के ठीक पहले मायावती ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अभी सदन में मौजूद हैं और मैं चाहती हूं कि वो लंच के बाद भी चर्चा के दौरान मौजूद रहें और जवाब दें। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसके तरीके का विरोध कर रही है।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें और क्‍या बोलीं मायावती...

क्‍या कहा मायावती ने

मायावती ने जब ये कहा कि उनकी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ नहीं है तो पीएम मुस्कुरा उठे। मायावती अभी तक 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के फैसले का विरोध करती रही हैं। ये पहला मौका था जब उन्होंने कहा कि वो इसके खिलाफ नहीं हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी इसका विरोध करती है। इससे किसानों, व्यापारियों और गरीबों को नुकसान हो रहा है।

व्यापारी अब तक बीजेपी को आंख मूंदकर वोट देते रहे हैं लेकिन अब वो बीजेपी से बिदक जाएंगे। उन्होंने बीजेपी को चेताया कि अपने व्यापारी वोट बैंक को बचाईए नहीं तो वो चले जाएंगे। सपा के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी पीएम से नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग की थी। उनका कहना था कि पीएम घमंडी हो गए हैं, किसी की सलाह या बात नहीं सुनते।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें मायावती ने अखिलेश पर बोला हमला कहा बबुआ घूम रहा है...

बबुआ घूम रहा है

-मायावती ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बहुत खराब है।

-इससे वहां लोगों को बैंक और एटीएम से पैसे निकालने में तकलीफ हो रही है।

-सपा मुखिया और उनके बबुआ इधर उधर घूम रहे हैं।

-बबुआ तो आज पार्लियामेंट में भी घूम रहा है।

- मुझे जाेे जानकारी मिली है कि बबुआ आज पीएम ने मिलने आया है।

- बबुआ परेशान है कि उसका कोई भी कहना नहीं मान रहा।

-पुलिस निरंकुश है इसलिए एटीएम से पैसे निकालने वालों पर लाठीचार्ज हो रहा है।

और क्‍या बोलीं मायावती

-अखिलेश के लिए मायावती ने कहा कि मुलायम के बबुआ की हालत बहुत खराब है।

-वो किसी को चाचा बोलता है,किसी का बाबा बोलता है और किसी को बुआ बोलता है।

-सपा को मालूम हो गया है कि वो सत्ता में आने वाली नहीं है।

-उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर अब तक पूरे देश में 60 से 65 लोगों की मौत हो गई है।

Next Story