×

मोदी विरोधियों से मायावती ने किया किनारा, कहा-हमारी पार्टी 'भारत बंद' में शामिल नहीं

By
Published on: 28 Nov 2016 11:57 AM IST
मोदी विरोधियों से मायावती ने किया किनारा, कहा-हमारी पार्टी भारत बंद में शामिल नहीं
X

नई दिल्ली: नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद के समर्थन से बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किनारा कर लिया है। रविवार 28 नवंबर को उन्होंने कहा कि भारतबंद और आक्रोश दिवस में बीएसपी शामिल नहीं है।

हालांकि मायावती ने यह भी कहा कि संसद के अंदर हम आवाज उठा रहे हैं। बीजेपी ने राजनीतिक स्वार्थ में कच्चा फैसला लिया है इससे गरीब और छोटे व्यवसायियों को नुकसान हो रहा है। इस फैसले से आम जनता परेशान है।

माया ने कहा कि पीएम मोदी बढ़िया जुमलेबाजी कर रहे हैं। लेकिन वह संसद आने की हिम्मत नही जुटा पा रहे। देशभर में अफरा तफरी का माहौल है। हमारी पार्टी कालेधन के खिलाफ है। मोदी ने खुद ही भारत बंद किया है। हमारी पार्टी कालेधन के पक्ष में नहीं है बल्कि उसके खिलाफ है। 20 दिन हो चुके हैं लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं है।

यह भी पढ़ें... संसद में हंगामाः कांग्रेस की मांग, वोटिंग केे जरिए हो सदन में चर्चा



Next Story