TRENDING TAGS :
वसुंधरा राजे सरकार के विरोध में मयावती की जयपुर में रैली कल
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती इन दिनों अन्य प्रदेशों में बीजेपी सरकार की नीतियों के विरोध में महारैलियां आयोजित कर रही हैं। इसी क्रम में मायावती शुक्रवार (30 नवंबर) को राजस्थान की राजधानी जयपुर में वसुंधरा राजे सरकार के विरोध में आयोजित महारैली को संबोधित करेंगी।
बसपा के यूपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जयपुर के रमाई रोड स्थित रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे बीजेपी सरकार की गरीब, मजदूर, किसान व जनविरोधी नीतियों व कार्यप्रणाली को बेनकाब करने के लिए एक विशाल महारैली का आयोजन किया गया है। बसपा कार्यालय ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती महारैली को संबोधित करेंगी।
आईएएनएस
Next Story