TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BSSC EXAM का पेपर फिर हुआ लीक, 10 हजार रुपए तक बिक रहे हैं पर्चे

priyankajoshi
Published on: 5 Feb 2017 2:50 PM IST
BSSC EXAM का पेपर फिर हुआ लीक, 10 हजार रुपए तक बिक रहे हैं पर्चे
X

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। आयोग रविवार (5 जनवरी) विज्ञापन संख्या-06060114 प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ। लेकिन उससे पहले एग्जाम का पर्चा लीक होने की चर्चा बाजार में पूरी तरह से फैल गई।

परीक्षार्थियों में मचा हड़कंप

-बाजार में कई सेट में पर्चे बिके।

-इन पर्चों की कीमत 2000 से लेकर 10,000 रुपए तक थी।

-इसकी खबर पता लगते ही परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया ।

-बिहार के कई शहरों में पिछले रविवार को भी बीएसएससी की परीक्षा हुई थी।

-परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई प्रश्नों के सेट मार्केट में बिकने शुरू हो गए थे।

-कई परीक्षार्थी हजारों रुपए देकर आंसर शीट खरीदते दिखे थे।

-कैंडिडेट्स ने परीक्षा के बाद आंसर शीट की सत्यता और लीक पर्चे की पुष्टि की।

आयोग के सदस्यों ने बताया अफवाह

-गौरतलब है कि आयोग ने इंटर स्तरीय इस परीक्षा को चार चरणों में आयोजित किया।

-इसमें पहले और दूसरे चरण में 29 जनवरी, 5 फरवरी को परीक्षा हुई।

-फिर तीसरे और चौथे चरण में 19 फरवरी और 26 फरवरी को परीक्षा होगी।

-किसी टीवी चैनल के अनुसार इस मामले में जब आयोग के सदस्यों से बात की गई तो उन्होंने ने पल्ला झाड़ते हुए इसे अफवाह बताया।

पुलिस को गिरोह की तलाश

-पटना सहित राज्य के अन्य जगहों से भी चोरी छिपे प्रश्न पत्र और आंसरशीट बेचे जाने की खबरें लगातार आ रही हैं।

-बता दें कि परीक्षा से पहले ही शनिवार को पटना पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे कपड़ों समेत काफी संख्या में परीक्षार्थियों के डिटेल भी हाथ लगे थे।

-पुलिस को अभी भी गिरोह के सरगना की तलाश है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story