×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मनमोहन सिंह बोले- 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना असंभव

aman
By aman
Published on: 2 Feb 2018 10:23 AM IST
मनमोहन सिंह बोले- 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना असंभव
X
ईटानगर: PM नरेंद्र मोदी बोले- 'मैं यहां आपके लिए...आपकी खातिर आया हूं'

नई दिल्ली: पूर्व पीएम और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार द्वारा पेश बजट में किसानों की आय दोगुनी करने के दावों को ख़ारिज किया है। मनमोहन बोले, 'ये संभव ही नहीं कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाए।'

गौरतलब है, कि वित्त मंत्री जेटली ने अपने बजटीय भाषण में कहा था, कि 'साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।' पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जेटली के दावों से असहमति जताई है।'

... तब तक यह केवल जुमला ही है

बजट में सरकार के दावों को ख़ारिज करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, कि '2022 तक किसानों की आय दोगुना करना तब तक असंभव है जब तक कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 12 फीसदी तक नहीं पहुंच जाती। उन्होंने कहा, और जब तक हम इसे पा नहीं लेते, यह केवल जुमला ही है।' पूर्व पीएम का यह बयान विपक्ष की बैठक के बाद सामने आया।

वित्तीय अंकगणित में कुछ तो गड़बड़ है

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि, 'राजकोषीय घाटे में वृद्धि हुई है।' इससे पहले, सिंह ने कहा था कि यह देखना होगा कि सरकार अपने वादों को कैसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं समझता कि मैं यह कह सकता हूं कि यह बजट चुनावों में फायदा हासिल करने की मंशा से पेश किया गया है। लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि वित्तीय अंकगणित में कुछ तो गड़बड़ है।'

ये भी बोले

वहीं, मनमोहन सिंह से जब यह पूछा गया, कि क्या बजट रिफॉर्म के एजेंडे को आगे बढ़ाता दिख रहा है? तो उन्होंने कहा, 'इस शब्द का कई बार इस्तेमाल और दुरुपयोग किया गया है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story