×

BUDGET: रेलवे को 65 हजार करोड़ का आवंटन, बजट में जानिए और क्या मिला

कार्यवाहक वित्त मंत्री और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे के लिए कई ऐलान किए। पीयूष गोयल ने रेलवे की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि पिछला साल रेलवे के लिए भारतीय इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 1 Feb 2019 6:53 PM IST
BUDGET: रेलवे को 65 हजार करोड़ का आवंटन, बजट में जानिए और क्या मिला
X

नई दिल्ली: कार्यवाहक वित्त मंत्री और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे के लिए कई ऐलान किए। पीयूष गोयल ने रेलवे की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि पिछला साल रेलवे के लिए भारतीय इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा है। हमने उत्तर पूर्व में माल ढुलाई सेवा शुरू की है।'

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में रेलवे को 64,587 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

यह भी पढ़ें.....रामपुर: अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी, 45 बच्चे थे सवार, 3 घायल

पीयूष गोयल ने कहा, देश में सभी ब्रॉडगेज लाइन से मानवरहित क्रॉसिंग खत्म की।' देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन के बारे में उन्होंने आगे कहा, 'पहली बार वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन भारत में बनी। वंदे भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। हमने पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे का विस्तार किया। सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए कंटेनर कार्गो का विस्तार किया गया।'

इंजनरहित ट्रेन18 के विनिर्माण के बारे में उन्होंने कहा, 'वंदे भारत एक्सप्रेस स्पीड, सुरक्षा और सेवा के मामले में विश्वस्तीय सेवा मुहैया कराएगी। हमारे इंजीनियरों द्वारा विकसित यह बड़ी सफलता है, जो मेक इन इंडिया कार्यक्रम को गति प्रदान करेगी और रोजगार पैदा करेगी।'

यह भी पढ़ें.....जिंदगी खतरे में डाल रही पेट्रोल-डीजल की गैस, जानें कैसे

पीयूष गोयल ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने से भारतीय यात्रियों को विश्व स्तर का अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा, 'ब्रॉड गेज नेटवर्क के सभी मानव रहित क्रासिंग को पूरी तरह से हटा दिया गया।'

रेलवे को 64,587 करोड़ मिला

उन्होंने कहा, 'रेलवे को बजटीय आवंटन में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 64,587 करोड़ रुपये दिए गए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'वास्तव में रेलवे का कुल पूंजीगत खर्च 1,58,658 करोड़ रुपये रहेगा, जो ऐतिहासिक है।' गोयल ने यह भी कहा कि रेलवे का परिचालन अनुपात कम होकर वित्त वर्ष 2019-20 में 95 फीसदी रहेगा, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में यह 96.2 फीसदी था।

यह भी पढ़ें.....Budget Reactions: राहुल, अखिलेश और मायावती ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं…

बोगीबिल ब्रिज

असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बोगीबिल ब्रिज ने रेलवे को काफी राहत दी है। इसके कारण एनएफ रेलवे अंतर्गत मालगाडिय़ों की आवाजाही काफी हद तक सुव्यवस्थित कर दी गई है। यह उत्तरी बैंक मार्ग के माध्यम से तथा ऊपरी असम क्षेत्र में मालगाडिय़ों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग बन गया है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story