×

#Budget2019: डिफेंस सेक्‍टर के लिए बड़ा ऐलान, पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़

कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया। मोदी सरकार का यह आखिरी बजट है। अंतरिम बजट 2019 में रक्षा बजट के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। सरकार ने पहली बार रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 1 Feb 2019 12:37 PM IST
#Budget2019: डिफेंस सेक्‍टर के लिए बड़ा ऐलान, पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़
X

नई दिल्ली: कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया। मोदी सरकार का यह आखिरी बजट है। अंतरिम बजट 2019 में रक्षा बजट के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। सरकार ने पहली बार रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

यह भी पढ़ें.....#BUDGET: 15000 रुपये तक मासिक आय वालों के लिए न्यूनतम 3000 रुपये पेंशन का ऐलान

कार्यवाहक वित्‍त मंत्री ने कहा, 'हमारे सैनिक हमारा सम्मान हैं। हमने ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) का वादा पूरा किया। वन रैंक वन पेंशन के लिए हमने 35 हजार करोड़ रुपये दिए। सैनिकों की यह मांग 40 साल से लंबित पड़ी थी।

यह भी पढ़ें.....#Budget2019: किसानों को बड़ा तोहफा, हर साल 6 हजार रुपए देगी मोदी सरकार

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने पहली बार रक्षा बजट बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये किया गया। हमारे सैनिकों के लिए और फंड की जरूरत होगी तो सरकार उसकी व्यवस्था भी करेगी।

यह भी पढ़ें.....#Budget2019: गायों के लिए बड़ा ऐलान, राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू करेगी सरकार

डिफेंस सेक्‍टर के लिए साल 2018 के आम बजट में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने 2,95,511 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इस हिसाब से अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने देश के रक्षा बजट में 5000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story