×

Budget Session 2024 : बजट सत्र से पहले इधर एनडीए की बैठक, उधर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले - पहले बजट आने दीजिए

Budget Session 2024 : लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार यानी 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। एनडीए सरकार के बजट पर आम लोगों के साथ ही राजनीतिक दलों की भी नजर है।

Rajnish Verma
Published on: 22 July 2024 11:03 PM IST
Budget Session 2024 : बजट सत्र से पहले इधर एनडीए की  बैठक, उधर   मल्लिकार्जुन खड़गे बोले - पहले बजट आने दीजिए
X

Budget Session 2024 : लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार यानी 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। एनडीए सरकार के बजट पर आम लोगों के साथ ही राजनीतिक दलों की भी नजर है। बजट सत्र पर चर्चा के दौरान सरकार और विपक्षी दलों के बीच तकरार भी देखने को मिल सकती है। इसका अंदाजा बीते दिन हुई सर्वदलीय बैठक से ही लग गया था।

संसद के बजट सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की बैठक हुई। बैठक में दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा के फ्लोर लीडर्स शामिल हुए। एनडीए सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल सहित कई नेता मौजूद रहे। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सदन के अंदर और बाहर एनडीए के नेता एकजुट दिखाई दें। इसके साथ बजट पेश होने बाद एनडीए के सहयोगी दल के नेता एक सुर में बोलेंगे।

इंडिया गठबंधन ने बुलाई बैठक

वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। यह बैठक बजट सत्र को लेकर बुलाई गई है, जाे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होनी है। इस बैठक में प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी। पिछले मानसून सत्र में भी विपक्षी दलों ने काफी हंगामा किया था। इस बार भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिलेगा।

एनडीए सरकार पर बोला हमला

इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले बजट 2024 को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि हम पहले भी कहते आए हैं, सरकार को किसानों, गरीबों और दलितों के लिए भी कुछ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले बजट को आने दीजिए, इससे पता चल जाएगा कि वह सच में क्या करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कितना बजट किस क्षेत्र को देगी, ये भी देखने वाली बात है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story