TRENDING TAGS :
PM Modi Speech in Lok Sabha: 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी...संसद में बोले PM मोदी
Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। कांग्रेस को उन्होंने आड़े हाथों लिया।
PM Modi Speech in Lok Sabha: संसद के बजट सत्र के 8वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व की UPA सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को 'संकल्प से सिद्धि' तक की यात्रा का खाका बताया। उन्होंने खुशी जाहिर की, कि किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई।
गौरतलब है कि, एक दिन पहले ही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे वार किए थे। उन्होंने कई सवाल किए थे। राहुल गांधी ने अडानी मसले पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। जिसका आज प्रधानमंत्री ने जवाब दिया।
Live Updates
- 8 Feb 2023 5:05 PM IST
'मोदी अखबार की सुर्खियों से नहीं बना है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि, 'मोदी अखबार की सुर्खियों से नहीं बना है। झूठे आरोप लगाने वालों पर कोई भरोसा नहीं करेगा। गाली से सुरक्षा कवच नहीं भेद सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन खपा दिया है...पल पल खपा दिया है।' पीएम मोदी ने अपने जवाब से पूरे विपक्ष को लपेटे में लिया।
- 8 Feb 2023 5:03 PM IST
पीएम बोले-'..बिना सिर-पैर की बातें'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'ये लोग बिना सिर-पैर की बातें करने के आदि हैं। इस वजह से उनको ये भी याद नहीं रहता है कि कितना विरोधाभास रहा है। 2014 से ये लगातार हमें कोस रहे हैं। भारत कमजोर हो रहा है..न जाने क्या क्या कहा...अब कह रहे हैं, भारत इतना मजबूत हो गया है कि दूसरे देशों को धमकाकर फैसले करवा रहा है। बयानों में भी विरोधाभास है।'
- 8 Feb 2023 5:00 PM IST
'तुम्होरे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं...'
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने दुष्यंत कुमार (Dushyant Kumar) का जिक्र करते हुए कहा, 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं।'
- 8 Feb 2023 4:58 PM IST
'हार्वर्ड स्टडी' पर कांग्रेस पर पीएम का तीखा वार
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कुछ लोगों को यहां हार्वर्ड स्टडी (Harvard Study) का बड़ा क्रेज है। कोरोना महामारी में ऐसा ही कहा गया था। कांग्रेस ने कहा था कि हार्वर्ड में भारत की बर्बादी पर चर्चा होगी। कल फिर हार्वड स्टडी का नाम लिया गया। बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत बढिया स्टडी हुई है। उसका विषय है 'The Rise and Decline of India’s Congress Party'। मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर दुनिया भर में स्टडी होगी। पार्टी को डुबाने वाले लोगों पर भी होगी।'
- 8 Feb 2023 4:55 PM IST
प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान विपक्ष का हंगामा
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने अडानी सरकार और JPC जांच की मांग के नारे लगाए। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को टोका। उन्होंने कहा, 'नेता सदन के संबोधन के दौरान इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है।'
- 8 Feb 2023 4:53 PM IST
ED का धन्यवाद करना चाहिए कि..
प्रधानमंत्री ने कहा, '2030 का दशक भारत का है। उन्होंने कहा, इनमें आतंक पर पलटवार करने का साहस नहीं था। देश के नागरिकों का 10 साल तक खून बहा। विपक्ष पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र हमारी रगों में है। आलोचना होनी चाहिए लेकिन इन्होंने 9 साल आरोप में गंवा दिए। पीएम ने कहा, चुनाव हार जाएं तो EVM को दोष, भ्रष्टाचार की जांच हो तो एजेंसियों को गाली। उन्होंने कहा कि ED का धन्यवाद करना चाहिए कि उसने इन लोगों को एक मंच पर ला दिया। जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए वो प्रवर्तन निदेशालय ने कर दिया।'
- 8 Feb 2023 4:49 PM IST
'घोटालों के कारण दुनिया में हुई भारत की बदनामी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA यूपीए सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, जब न्यूक्लियर डील (nuclear deal) पर बात हो रही थी, तब ये 'नोट फॉर वोट' में उलझे रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने 2जी घोटाला, कोल स्कैम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, घोटालों के कारण दुनिया में भारत बदनाम हुआ। 2004 से 2014 के दशक में देश का बहुत नुकसान हुआ।'
- 8 Feb 2023 4:46 PM IST
PM मोदी ने किया ED का जिक्र
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'ED ने सभी विपक्षियों को एक साथ ला दिया है। उन्हें (विपक्ष) प्रवर्तन निदेशालय का धन्यवाद करना चाहिए। चुनावी नतीजे उन्हें इकट्ठा नहीं कर सकी।'
- 8 Feb 2023 4:42 PM IST
'UPA ने हर मौके को मुसीबत में पलटा'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अंतर्मन की चीजें उनको चैन से सोने भी नहीं देतीं। 2004 से 2014 आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा। वही 10 साल कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत के हर कोने में आतंकी हमले होते रहे। यही सूचना चलती रही कि अनजानी चीज को हाथ मत लगाना। उन 10 साल में कश्मीर से नॉर्थ ईस्ट तक हिंसा (Violence from Kashmir to North East) ही हिंसा। ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की आवाज इतनी कमजोर थी, कि दुनिया सुनने को तैयार नहीं थी। इनकी निराशा का कारण ये भी है कि आज जब देश के 140 करोड़ लोगों को सामर्थ्य खिल रहा है। 2004 से 14 तक इन्होंने वो अवसर गंवा दिया और हर मौके को मुसीबत में पलट दिया।'
- 8 Feb 2023 4:36 PM IST
'देश को जिस समय जो चाहिए वो देते रहेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'ये वो सरकार है जो पूर्ण बहुमत से चुनी गई है। जो राष्ट्र के लिए फैसले ले सकती है। रिफॉर्म आउट ऑफ कन्विक्शन हो रहे हैं। हम इस मार्ग से हटने वाले नहीं है। देश को जिस समय जो चाहिए वो देते रहेंगे।'