×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi Speech in Lok Sabha: 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी...संसद में बोले PM मोदी

Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। कांग्रेस को उन्होंने आड़े हाथों लिया।

aman
Written By aman
Published on: 8 Feb 2023 5:34 PM IST (Updated on: 8 Feb 2023 6:08 PM IST)

PM Modi Speech in Lok Sabha: संसद के बजट सत्र के 8वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व की UPA सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को 'संकल्प से सिद्धि' तक की यात्रा का खाका बताया। उन्होंने खुशी जाहिर की, कि किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई।

गौरतलब है कि, एक दिन पहले ही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे वार किए थे। उन्होंने कई सवाल किए थे। राहुल गांधी ने अडानी मसले पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। जिसका आज प्रधानमंत्री ने जवाब दिया।

Live Updates

  • 8 Feb 2023 4:08 PM IST

    PM मोदी- कल कुछ लोग उछल रहे थे

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में ही राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कल कुछ लोग उछल रहे थे। कल कुछ लोग बोल रहे थे तो पूरा इको सिस्टम उछल रहा था। कल नींद भी अच्छी आई होगी। शायद आज वे उठ भी नहीं पाए होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि ये हुई न बात। बोले, राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कुछ लोग कन्नी काट गए थे। एक बड़े नेता तो उनका अपमान भी कर चुके हैं।'

  • 8 Feb 2023 4:06 PM IST

    PM मोदी ने राष्ट्रपति का जताया आभार

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस बार मैं धन्यवाद के साथ राष्ट्रपति महोदया का अभिनंदन भी करना चाहता हूं। 'विजनरी भाषण' में राष्ट्रपति ने मार्गदर्शन किया है। राष्ट्रपति महोदया ने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया है। इससे किसी को इनकार नहीं। 

  • 8 Feb 2023 4:03 PM IST

    प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले BRS का वॉकआउट

    प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू होने से पहले सदन में विपक्षी सदस्यों ने अडानी मसले पर JPC से जांच की मांग को लेकर तख्तियां दिखाई। इस पर स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने रोका। उन्होंने कहा, कि 'आपको नेम किया जा सकता है। इसके बाद BRS के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। 

  • 8 Feb 2023 4:01 PM IST

    'जय श्रीराम' के नारे के साथ शुरू हुआ प्रधानमंत्री का संबोधन

    लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी का संबोधन जय श्रीराम के नारे के साथ शुरू हुआ। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही राष्ट्रपति का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, कि हम करोड़ों देशवासियों का विजनरी भाषण में मार्गदर्शन किया है।'

  • 8 Feb 2023 3:56 PM IST

    लोकसभा में पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का देंगे जवाब

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। 



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story